Share Trading Apps Down: जेरोधा, ग्रो समेत कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हुए ठप! सोशल मीडिया पर निवेशकों का फूटा गुस्सा

By आकाश चौरसिया | Updated: June 3, 2024 11:44 IST2024-06-03T11:04:52+5:302024-06-03T11:44:55+5:30

Zerodha, Groww Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर निवेशकों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए बताया कि सीडीएसएल के बाद फेमस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जिरोधा, ग्रो और अपस्टॉक्स भी एकाएक डाउन हो गए। 

Zerodha Groww crash including Major Trading platform down | Share Trading Apps Down: जेरोधा, ग्रो समेत कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हुए ठप! सोशल मीडिया पर निवेशकों का फूटा गुस्सा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजेरोधा समेत कई बड़े ट्रेडिंग ऐप बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद हुए डाउनअब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियायहां पढ़ें आखिर क्यों हुआ ऐसा, निवेशकों को उठाना पड़ रहा है नुकसान

Zerodha, Groww Down: भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म यानी कि जिरोधा एक बार फिर सोमवार सुबह को डाउन हो गया और काम नहीं कर रहा। हालांकि, इस बीच एक अच्छी खबर ये रही कि आज मार्केट खुलते ही नए मुकाम को छुने में सफल रहा। माना जा रहा है कि एग्जिट पोल में भाजपा को मिली बढ़त के बाद निवेशकों में मार्केट को लेकर उत्सुकता बढ़ी, जिसके कारण बढ़त देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर निवेशकों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए बताया कि सीडीएसएल के बाद फेमस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जिरोधा, ग्रो और अपस्टॉक्स भी एकाएक डाउन हो गए। 

सीडीएसएल वेबसाइट बंद है। आज खुलते ही मार्केट में बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का डाउन होने की बड़ी वजह बताई जा रही है कि अच्छी मात्रा में निवेशक बाजार में उतरे हैं। इसका बोझ प्लेटफॉर्म झेलने में अस्मर्थ दिख रहा।

1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एग्जिट पोल जारी किया गया था, जिसके कारण ये माना गया था कि आज भारत में ट्रेडिंग अच्छी रही। इस कारण आज के मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी 3 फीसदी खुलते ही आगे बढ़ें। आज का यह नजारा सोमवार सुबह शेयर बाजार में दिखा। 

सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सोमवार को भारतीय बाजार हरे निशान में खुले, सेंसेक्स 2568.19 अंकों की बढ़त के साथ 76,529.50 पर और निफ्टी 578.70 अंकों की बढ़त के साथ 23,109.40 पर था। सुबह के सत्र में निफ्टी बैंक भी 1,398.10 अंक ऊपर 50,382.05 पर कारोबार कर रहा था।

Web Title: Zerodha Groww crash including Major Trading platform down

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे