जी बेंगलुरु में प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगी, 500 विशेषज्ञों को जोड़ेगी

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:49 IST2021-07-20T20:49:42+5:302021-07-20T20:49:42+5:30

Zee to set up technology center in Bengaluru, add 500 experts | जी बेंगलुरु में प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगी, 500 विशेषज्ञों को जोड़ेगी

जी बेंगलुरु में प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगी, 500 विशेषज्ञों को जोड़ेगी

बेंगलुरु, 20 जुलाई जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जी) ने मंगलवार को कहा कि वह बेंगलुरु में एक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने जा रही है। इसके जरिये कंपनी का लक्ष्य अपने डिजिटल पहुंच का विस्तार करना है। कंपनी ने कहा कि यह केंद्र उसके एकीकृत मंच के लिए नवोन्मेषण तथा वृद्धि को आगे बढ़ाएगा।

कंपनी ने कहा कि जी 4.0 की डिजिटल बदलाव यात्रा के लिए रणनीतिक कदम उठाते हुए वह बेंगलुरु के नवोन्मेषण केंद्र में 500 से अधिक विशेषज्ञों को जोड़ेगी। इन विशेषज्ञों की डिजाइन, प्रौद्योगिकी, डाटा तथा साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता होगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पहले ही 120 से अधिक विशेषज्ञों को जोड़ लिया है, जो बदलाव को आगे बढ़ाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zee to set up technology center in Bengaluru, add 500 experts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे