Zee Entertainment: टीआईसी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जी एंटरटेनमेंट ने रिपोर्ट में कहा, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2024 01:16 PM2024-03-30T13:16:36+5:302024-03-30T13:17:36+5:30

Zee Entertainment: रिपोर्ट में कहा, ‘‘केंद्र में 650 से अधिक इंजीनियर हैं, जो हमें डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में आगे बढ़ने में अद्वितीय बढ़त देते हैं।’’

Zee Entertainment Laying off 50 percent of TIC employees Zee Entertainment said report reason | Zee Entertainment: टीआईसी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जी एंटरटेनमेंट ने रिपोर्ट में कहा, वजह

Zee Entertainment: टीआईसी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जी एंटरटेनमेंट ने रिपोर्ट में कहा, वजह

Highlightsटीआईसी प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराता है।जी एंटरटेनमेंट ने एक मासिक प्रबंधन परामर्श कार्यक्रम 3एम का गठन किया है।प्रदर्शन से जुड़े प्रमुख मोर्चों पर प्रबंधन टीम का मार्गदर्शन करता है।

Zee Entertainment: जी एंटरटेनमेंट ने अपने बेंगलुरु स्थित प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषण केंद्र (टीआईसी) में लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने एक विशेष समिति के सुझाव के बाद यह कदम उठाया। इस समिति ने कंपनी के विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों का गंभीरता से आकलन किया था। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेईईएल) ने शुक्रवार को बयान में कहा कि प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने लागत दक्ष ढांचा बनाने के लिए टीआईसी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। टीआईसी प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराता है।

हालांकि, कंपनी ने इस कदम से प्रभावित कर्मचारियों की सटीक संख्या साझा नहीं की है, लेकिन जी एंटरटेनमेंट ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘केंद्र में 650 से अधिक इंजीनियर हैं, जो हमें डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में आगे बढ़ने में अद्वितीय बढ़त देते हैं।’’ जी एंटरटेनमेंट ने एक मासिक प्रबंधन परामर्श कार्यक्रम 3एम का गठन किया है।

यह प्रदर्शन से जुड़े प्रमुख मोर्चों पर प्रबंधन टीम का मार्गदर्शन करता है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हाल ही में आयोजित 3एम कार्यक्रम के दौरान बोर्ड से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ (पुनीत गोयनका) ने टीआईसी की संरचना में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की है और इसके काम के दायरे को सुव्यवस्थित किया है।’’ 

Web Title: Zee Entertainment Laying off 50 percent of TIC employees Zee Entertainment said report reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे