यस बैंक को तीसरी तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: January 22, 2021 19:07 IST2021-01-22T19:07:16+5:302021-01-22T19:07:16+5:30

Yes Bank gets Rs 151 crore net profit in Q3 | यस बैंक को तीसरी तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

यस बैंक को तीसरी तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 22 जनवरी निजी क्षेत्र के यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 150.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में डूबा कर्ज बढ़ने की वजह से बैंक को 18,654 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,518.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,268.50 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 15.36 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18.87 प्रतिशत थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 4.04 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.97 प्रतिशत था।

इसके चलते बैंक का कर और आकस्मिक खर्च को छोड़कर अन्य प्रावधान घटकर 2,198.84 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 24,765.73 करोड़ रुपये था।

इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी या ऋण के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yes Bank gets Rs 151 crore net profit in Q3

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे