याम्हा ने एफजेड-एक्स की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 1,16,800 रुपये से शुरु

By भाषा | Updated: June 18, 2021 22:12 IST2021-06-18T22:12:32+5:302021-06-18T22:12:32+5:30

Yamaha introduces FZ-X, priced at Rs 1,16,800 ex-showroom | याम्हा ने एफजेड-एक्स की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 1,16,800 रुपये से शुरु

याम्हा ने एफजेड-एक्स की पेशकश की, एक्स-शो रूप कीमत 1,16,800 रुपये से शुरु

नयी दिल्ली, 18 जून जापानी दुपहिया वाहन कंपनी याम्हा ने शुक्रवार को भारत में अपनी पहली आधुनिक तकनीक वाली मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स को पेश किया, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने अपने स्कूटर मॉडल फासिनो-125 के एक नए हाइब्रिड संस्करण का भी अनावरण किया क्योंकि कंपनी ‘युवा भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरुरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद’ लाने की ओर ध्यान दे रही है।

एफजेड-एक्स मॉडल एक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 149सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें 7,250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की चरम शक्ति है।

यामहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा, ‘‘हम भारतीय दोपहिया दर्शकों को अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश के लिए प्रतिबद्ध हैं और एफजेड-एक्स उस दिशा में बढ़ाया गया कदम है।’’

एफजेड-एक्स दो प्रारूप में उपलब्ध है - बिना ब्लूटूथ वाले प्रारूप की कीमत 1,16,800 रुपये है और ब्लूटूथ के साथ वाले प्रारूप की कीमत 1,19,800 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर टैग की गईं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamaha introduces FZ-X, priced at Rs 1,16,800 ex-showroom

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे