याहू ने ‘चुनौतीपूर्ण’ माहौल के बीच चीन से बाहर निकलने का फैसला किया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 17:26 IST2021-11-02T17:26:50+5:302021-11-02T17:26:50+5:30

Yahoo decides to exit China amid 'challenging' environment | याहू ने ‘चुनौतीपूर्ण’ माहौल के बीच चीन से बाहर निकलने का फैसला किया

याहू ने ‘चुनौतीपूर्ण’ माहौल के बीच चीन से बाहर निकलने का फैसला किया

हांगकांग, दो नवंबर (एपी) याहू इंक ने मंगलवार को कहा कि वह ‘‘व्यापार और कानूनी माहौल के तेजी से चुनौतीपूर्ण’’ होने के चलते चीन से बाहर निकलने की योजना बना रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी सेवाएं अब एक नवंबर से मुख्य भूमि चीन में उपलब्ध नहीं होंगी।

बयान में कहा गया, ‘‘याहू अपने उपयोगकर्ताओं के अधिकारों और एक स्वतंत्र तथा खुले इंटरनेट के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने उपयोगकर्ताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।’’

याहू हाल के हफ्तों में चीन में अपने परिचालन को घटाने वाली दूसरी बड़ी अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी है।

पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट के पेशेवर नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन ने कहा था कि वह अपनी चीनी साइट को बंद कर देगी और इसकी जगह एक जॉब बोर्ड लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yahoo decides to exit China amid 'challenging' environment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे