World Economic Forum 2023: दावोस में 1.4 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे सीएम शिंदे, 66500 रोजगार होंगे पैदा, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2023 01:43 PM2023-01-17T13:43:33+5:302023-01-17T13:49:32+5:30

World Economic Forum 2023: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सोमवार से शुरू हो रही दो दिन की यात्रा के दौरान प्रमुख विदेशी निवेशकों और वैश्विक कंपनियों के साथ लगभग 21 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं।

World Economic Forum 2023 Maharashtra CM Eknath Shinde will sign MoU worth 1-4 lakh crore in Davos 66500 jobs will be created | World Economic Forum 2023: दावोस में 1.4 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे सीएम शिंदे, 66500 रोजगार होंगे पैदा, जानें

1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर आगे बढ़ सकेगा।

Highlightsलगभग 21 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं।1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर आगे बढ़ सकेगा।सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 15 प्रतिशत योगदान के साथ भारत के सबसे औद्योगिक राज्यों में से एक है।

World Economic Forum 2023: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की योजना सम्मेलन से इतर 1.4 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की है। मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र को प्रमुख निवेश केंद्र के तौर पर पेश करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शिंदे की सोमवार से शुरू हो रही दो दिन की यात्रा के दौरान प्रमुख विदेशी निवेशकों और वैश्विक कंपनियों के साथ लगभग 21 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि इन निवेश से अगले कुछ साल में 66,500 रोजगार पैदा होंगे और राज्य 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर आगे बढ़ सकेगा।

अपनी यात्रा के दौरान शिंदे लक्जमबर्ग, सऊदी अरब और सिंगापुर के प्रमुख राजननीतिक और सरकारी प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र की विकासपरक योजनाओं और निवेशकों के अनुकूल माहौल के बारे में बताएंगे। महाराष्ट्र देश के औद्योगिक उत्पादन में 16 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 15 प्रतिशत योगदान के साथ भारत के सबसे औद्योगिक राज्यों में से एक है।

Web Title: World Economic Forum 2023 Maharashtra CM Eknath Shinde will sign MoU worth 1-4 lakh crore in Davos 66500 jobs will be created

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे