विश्व बैंक ने तमिलनाडु के लिए 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:32 IST2021-10-01T23:32:53+5:302021-10-01T23:32:53+5:30

विश्व बैंक ने तमिलनाडु के लिए 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर विश्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसके कार्यकारी निदेशक मंडल ने चेन्नई को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के तमिलनाडु के विजन को साकार करने के लिए 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,112 करोड़ रुपये) के कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
इसके अलावा, विश्व बैंक ने मेघालय के लिए चार करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 296 करोड़ रुपये) की परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है, जो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करेगी और कोविड-19 महामारी सहित स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए राज्य की क्षमता को मजबूत करेगी।
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर का 'चेन्नई सिटी पार्टनरशिप: सस्टेनेबल अर्बन सर्विसेज प्रोग्राम' संस्थानों को मजबूत करने, सेवा एजेंसियों की वित्तीय स्थिति में सुधार करने और चार प्रमुख शहरी सेवाओं - जल आपूर्ति और सीवरेज, परिचालन, स्वास्थ्य, और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार लाने में मदद करेगा।
चेन्नई महानगर में लगभग 1.9 करोड़ लोग रहते हैं, जो भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला महानगरीय क्षेत्र है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।