सरकार के इस कदम से गेहूं और गेहूं के आटे हो जाएंगे सस्ते! जल्द ही कीमतों में आएगी 5-6 रुपए प्रति किलो की गिरावट: आटा मिल संगठन

By भाषा | Published: January 26, 2023 10:19 PM2023-01-26T22:19:31+5:302023-01-26T22:37:25+5:30

मामले में बोलते हुए रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफएमएफआई) के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा है कि ''हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं। यह फैसला एक महीने पहले ही ले लेना चाहिए था। यह सही कदम है। थोक और खुदरा कीमतें जल्द ही पांच-छह रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो जाएंगीं।''

With this govt steps wheat and its flour will become cheaper Soon prices come down by Rs 5-6 per kg Flour Mill Association | सरकार के इस कदम से गेहूं और गेहूं के आटे हो जाएंगे सस्ते! जल्द ही कीमतों में आएगी 5-6 रुपए प्रति किलो की गिरावट: आटा मिल संगठन

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसरकार ने 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने का फैसला लिया है।सरकार के इस फैसले का आटा मिलों के शीर्ष संगठन ने स्वागत किया है। इस पर बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष ने कहा है कि इससे गेंहू और गेंहू के आटों की कीमतों में गिरावट आएगी।

नई दिल्ली: आटा मिलों के शीर्ष संगठन ने 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने के सरकार के फैसले की गुरुवार को प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों में पांच से छह रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आएगी। 

सरकार के इस कदम से गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों में आएगी गिरावट

आपको बता दें कि गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को अपने बफर भंडार से 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने की घोषणा की थी। भंडारण को सरकारी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा अगले दो महीनों में विभिन्न माध्यमों से बेचा जाएगा। 

जहां गेहूं आटा मिल मालिकों जैसे थोक व्यापारियों को ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा वहीं गेहूं पीसकर आटा बनाने और उसे जनता तक 29.50 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में पहुंचाने के लिए एफसीआई गेहूं को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां/सहकारिता/संघ, केंद्रीय भंडार/एनसीसीएफ/नेफेड को 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेगा। 

हम सरकार के कदम का करते हैं स्वागत- आरएफएमएफआई के अध्यक्ष

इस पर बोलते हुए रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफएमएफआई) के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा, ''हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं। यह फैसला एक महीने पहले ही ले लेना चाहिए था। यह सही कदम है। थोक और खुदरा कीमतें जल्द ही पांच-छह रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो जाएंगीं।'' 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख शहरों में गेहूं की औसत कीमत बुधवार को 33.43 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जबकि पिछले साल इस समय 28.24 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गेहूं के आटा की औसत कीमतें 37.95 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गईं, जो पिछले साल इसी समय 31.41 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 
 

 

Web Title: With this govt steps wheat and its flour will become cheaper Soon prices come down by Rs 5-6 per kg Flour Mill Association

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे