विप्रो की 9,500 करोड़ रुपये की बायबैक पेशकश 29 दिसंबर को खुलेगी
By भाषा | Updated: December 22, 2020 23:49 IST2020-12-22T23:49:20+5:302020-12-22T23:49:20+5:30

विप्रो की 9,500 करोड़ रुपये की बायबैक पेशकश 29 दिसंबर को खुलेगी
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने मंगलवार को कहा कि उसकी 9,500 करोड़ रुपये की शेयर बाई बैक (शेयर वापस खरीद) पेशकश 29 दिसंबर को शुरू होकर 11 जनवरी 2021 को बंद होगी।
कंपनी ने कहा है कि उसके शेयरधारकों ने पिछले माह 400 रुपये प्रति शेयर के दाम पर कंपनी के 23.75 करोड़ शेयर वापस खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी थी। इस खरीद पर कुल मिलाकर 9,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
विप्रो ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘ ... कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से 21 दिसंबर 2020 को कंपनी द्वारा बायबैक पेशकश के लिये भेजे गये पत्र पर अंतिम टिप्पणी प्रापत हो गई है। ... कंपनी इस पेशकश पत्र को पात्र शेयरधारकों को जारी करेगी।’’
कंपनी ने बायॅबैंक की पात्रता के लिये 11 दिसंबर 2020 की तिथि को रिकार्ड तिथि रखा है।
नियामकीय सूचना में कहा गया है कि शेयर वापस खरीदने की पेशकश 29 दिसंबर 2020 को शुरू होगी और 11 जनवरी 2021 को बंद होगी।
शेयर बाजार में बोली निपटान की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 अथवा उससे पहले होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।