विप्रो ने शेयर पुनर्खरीद के लिये रिकार्ड तारीख 11 दिसंबर तय की

By भाषा | Updated: November 18, 2020 22:32 IST2020-11-18T22:32:30+5:302020-11-18T22:32:30+5:30

Wipro sets record date for share buyback on December 11 | विप्रो ने शेयर पुनर्खरीद के लिये रिकार्ड तारीख 11 दिसंबर तय की

विप्रो ने शेयर पुनर्खरीद के लिये रिकार्ड तारीख 11 दिसंबर तय की

नयी दिल्ली, 18 नवंबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने बुधवार को कहा कि उसने 9,500 करोड़ रुपये तक के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के लिये रिकार्ड तारीख 11 दिसंबर तय की है।

विप्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...कंपनी ने पुनर्खरीद में भागीदारी को लेकर इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता और नामों के निर्धारण के मकसद से रिकार्ड तिथि 11 दिसंबर, 2020 तय की है।’’

कंपनी के निदेशक मंडल और शेयरधारकों ने 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 23,75,00,000 इक्विटी शेयर के पुनर्खरीद को मंजूरी दी है।

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने भी 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर भाव पर 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद का प्रस्ताव किया है।

विप्रो ने पिछले साल 325 रुपये प्रति इक्विटी भाव पर 32.31 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro sets record date for share buyback on December 11

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे