Wipro के सीईओ आबिदअली नीमचवाला ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2020 08:57 AM2020-01-31T08:57:38+5:302020-01-31T09:29:05+5:30

आबिदअली जेड नीमचवाला को 1 फरवरी 2016 को सीईओ के रुप में नियुक्त किया गया था। नीमचवाला के पास आईटी सेक्टर में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

Wipro CEO Abidali Z Neemuchwala resigns to to family commitments | Wipro के सीईओ आबिदअली नीमचवाला ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Wipro के सीईओ आबिदअली नीमचवाला ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो।

उसने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है। कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है। वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है। उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया।



 

नीमचवाला 2015 अप्रैल से विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और ग्रुप प्रेसिडेंट थे। इन्हें 1 फरवरी 2016 को सीईओ के रुप में नियुक्त किया गया था। नीमचवाला के पास आईटी सेक्टर में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

Read in English

Web Title: Wipro CEO Abidali Z Neemuchwala resigns to to family commitments

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे