WHO IS Manish Tiwari: कौन हैं मनीष तिवारी?, नेस्ले इंडिया की ड्राइविंग सीट पर बैठेंगे, 26 साल की सेवा के बाद 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे संभालेंगे सुरेश नारायणन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 7, 2024 14:15 IST2024-10-07T13:25:08+5:302024-10-07T14:15:30+5:30
WHO IS Manish Tiwari: दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी नेस्ले इंडिया ने मनीष तिवारी को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

Suresh Narayanan
WHO IS Manish Tiwari: दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी नेस्ले इंडिया ने सोमवार को बड़ी घोषणा कर दी। 31 जुलाई 2025 को सुरेश नारायणन सेवानिवृत्त हो रहे है। इनकी जगह मनीष तिवारी को लाया गया है। मनीष तिवारी स्ले इंडिया की ड्राइविंग सीट पर बैठेंगे। कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में मनीष तिवारी की नियुक्ति के साथ नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा की। तिवारी अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर हैं। 1 अगस्त, 2025 से नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करेंगे। नारायणन 26 साल की सेवा के बाद 31 जुलाई, 2025 को नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में सेवानिवृत्त होंगे। तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड के निदेशक हैं। वह 30 अक्टूबर, 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे।
नेस्ले शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिवारी को एक अगस्त 2025 से नेस्ले इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। नारायणन 26 वर्षों तक सेवा देने के बाद 31 जुलाई 2025 को नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होंगे। बयान में कहा गया, तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड में निदेशक हैं।
वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे। आईआईएम बैंगलोर के पूर्व छात्र तिवारी को ई-कॉमर्स और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में संचालन और रणनीतिक पहल का नेतृत्व करने का करीब तीन दशकों का अनुभव है। एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर के साथ 20 साल काम करने के बाद वह 2016 में अमेजन में शामिल हुए थे।
जेनसोल इंजीनियरिंग ने अंकित जैन को नियुक्त किया सीएफओ
जेनसोल इंजीनियरिंग ने अंकित जैन को तत्काल प्रभाव से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। जेनसोल इंजीनियरिंग ने बयान में कहा, जैन, जाबिर महेंदी आगा का स्थान लेंगे। महेंदी जेनसोल समूह से नेतृत्वकारी भूमिका में जुडे़ रहेंगे।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, ‘‘ वित्त और नेतृत्व की भूमिकाओं में अंकित का व्यापक अनुभव तथा रणनीतिक वित्तीय पहलों को आगे बढ़ाने में उनकी विशेषज्ञता जेनसोल को ऊर्जा बदलाव का नेतृत्व करने में मदद करने में अमूल्य साबित होगी।’’