वालमार्ट के ई-कॉमर्स प्रमुख ने इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: January 15, 2021 23:24 IST2021-01-15T23:24:27+5:302021-01-15T23:24:27+5:30

वालमार्ट के ई-कॉमर्स प्रमुख ने इस्तीफा दिया
न्यूयॉर्क, 15 जनवरी (एपी) वालमार्ट के ई-कॉमर्स प्रमुख मार्क लोरने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोर ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जबकि कंपनी के ई-कॉमर्स कारोबार को अमेजन से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।
लोर के पांच साल के कार्यकाल में वालमार्ट ने अपनी वेबसाइट को फिर से डिजाइन किया, ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध उत्पादों की संख्या को एक करोड़ आठ करोड़ तक बढ़ाया और अपने आपूर्ति नेटवर्क को एक दिन और उसी दिन सामान ग्राहक के घर तक पहुंचाने में सक्षम बनाया।
लोर सितंबर 2016 में वालमार्ट के ई-कॉमर्स प्रभाग के सीईओ बने थे। ठीक इसी समय वालमार्ट ने उनके द्वारा स्थापित ई-कॉमर्स कंपनी जेट डॉट कॉम को तीन अरब डॉलर में खरीदा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।