आवारा कुत्तों के हमले से वाघ बकरी चाय प्रमुख पराग देसाई की हुई मृत्यु

By आकाश चौरसिया | Published: October 23, 2023 02:43 PM2023-10-23T14:43:16+5:302023-10-23T14:51:49+5:30

रिपोर्ट की मानें तो 15 अक्टूबर को पराग पर अवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। हमले से उन्हें चोटे आई थी, जिसकी खबर लगते ही परिजन ने उन्हें पास के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया था।

Wagh bakri tea chief Parag Desai died due to attack of stray dogs | आवारा कुत्तों के हमले से वाघ बकरी चाय प्रमुख पराग देसाई की हुई मृत्यु

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपराग देसाई की 49 वर्ष में हो गई मृत्यु15 अक्टूबर को आवारा कुत्ते के हमले से बचने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल तो नहीं हो पाए बल्कि उनकी चोटें आ गई थी

अहमदाबाद: वाघ बकरी चाय ग्रुप के मालिक पराग देसाई की आज मृत्यु हो गई है। बीते 15 अक्टूबर को आवारा कुत्ते के हमले से उन्हें कई चोटें आई थीं। जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान ही उन्हें ब्रेन हैमरेज भी हुआ और फिर लगातार चल रहे इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई।   

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को पराग देसाई पर अवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। हमले से उन्हें चोटे आई थीं, जिसकी खबर लगते ही परिजन ने उन्हें पास के शेल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया।

लेकिन, इसी दौरान वो ब्रेन हैमरेज का भी शिकार हो गए। सूत्रों ने बताया कि एक दिन की निगरानी के बाद उन्हें सर्जरी के लिए जाइडस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पिछले 7 से 8 दिनों के चल रहे उपचार के बाद ही उनकी आज मृत्यु हो गई है। 

पिछले 30 साल से उनकी यह कंपनी चल रही है, इसमें उन्होंने उद्यमिता के साथ कंपनी के बिक्री, मार्केटिंग और निर्यात विभागों का नेतृत्व भी किया। कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पराग के बेटे रासीष देसाई अभी वाघ बकरी चाय ग्रुप में एमडी के पद पर कार्य कर रहे हैं। वह अभी 49 साल के थे और उनके साथ पत्नी विदिशा और बेटी परिशा रहती थी। वाघ बकरी चाय का हेडकवॉर्टर गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित है। बता दें कि कंपनी की शुरुआत साल 22 सितंबर 1980 से हुई थी।

Web Title: Wagh bakri tea chief Parag Desai died due to attack of stray dogs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे