Vodafone Share Price: वोडाफोन शेयर में मचा हाहाकार, एक ही दिन में 14 फीसद लुढ़का, बाजार पूंजी भी घटी

By आकाश चौरसिया | Published: February 28, 2024 06:10 PM2024-02-28T18:10:35+5:302024-02-28T18:20:49+5:30

कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर में बुधवार को 13.99 फीसद यानी 14 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजी 10,806.71 करोड़ रुपए गिरकर 66,447.95 करोड़ रुपए रह गया।

Vodafone Share Price Vodafone share it fell by 14 percent on today m capital also decreased | Vodafone Share Price: वोडाफोन शेयर में मचा हाहाकार, एक ही दिन में 14 फीसद लुढ़का, बाजार पूंजी भी घटी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsVodafone Idea के शेयर में आई 14 फीसदी की गिरावटकंपनी का बाजार मूल्य 10,806.71 करोड़ रुपए गिरकर हुआ 66,447.95 करोड़ रुपए

Vodafone Idea: कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर में बुधवार को 13.99 फीसद यानी 14 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजी 10,806.71 करोड़ रुपए गिरकर 66,447.95 करोड़ रुपए रह गया। वीआईएल के शेयरों में आई यह गिरावट इस लिहाज से अहम है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एक दिन पहले ही 45,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 

इसमें से 20,000 करोड़ रुपये प्रवर्तकों एवं अन्य निवेशकों से स्टॉक के रूप में जुटाई जाने हैं, जबकि बाकी राशि कर्ज के रूप में जुटाई जाएगी। लेकिन निवेशकों के बीच कंपनी नेतृत्व का यह कदम भी भरोसा जगा पाने में नाकाम रहा और उन्होंने बड़े पैमाने पर बिकवाली की। BSE पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 13.99 प्रतिशत गिरकर 13.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 14.93 प्रतिशत गिरकर 13.50 रुपये पर आ गया था। 

NSE पर यह 13.88 फीसदी गिरकर 13.65 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 14.82 फीसद तक गिरकर अपनी निचली सर्किट सीमा 13.50 रुपए पर आ गया था। कर्ज में डूबी वीआईएल पर 2.1 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम कर्ज है और वह लगातार तिमाही घाटा भी उठा रही है। इसके अलावा उसका ग्राहक आधार भी लगातार घटता जा रहा है।

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने जून तक प्रमोटरों और अन्य निवेशकों से शेयर में 20,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी दे दी है, क्योंकि वह काफी विलंबित 5जी और 4जी सेवाओं को मजबूत और सुचारु रूप से जारी रखने के लिए वित्त जुटाना चाहती है।

जब धन उगाही होगी, तो वोडाफोन आइडिया को भारतीय दूरसंचार बाजार में प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार करने के लिए मारक क्षमता भी मिलेगी, जहां यह बड़े प्रतिद्वंद्वियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से बड़े अंतर से पीछे है।

Web Title: Vodafone Share Price Vodafone share it fell by 14 percent on today m capital also decreased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे