विवेक जौहरी ने सीबीआईसी के चेयरमैन का पदभार संभाला
By भाषा | Updated: December 1, 2021 15:32 IST2021-12-01T15:32:47+5:302021-12-01T15:32:47+5:30

विवेक जौहरी ने सीबीआईसी के चेयरमैन का पदभार संभाला
नयी दिल्ली, एक दिसंबर वरिष्ठ नौकरशाह विवेक जौहरी ने बुधवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया।
1985 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के अधिकारी जौहरी सीबीआईसी के सदस्य रहे हैं। उन्होंने एम अजीत कुमार का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो गया।
सीबीआईसी ने ट्विटर पर लिखा, "आईआरएस (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष बोर्ड, 1985) विवेक जौहरी आज, एक दिसंबर, 2021 से केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।