वीआईएल, बजाज फाइनेंस ने की साझेदारी, प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा किस्तों पर स्मार्टफोन

By भाषा | Updated: December 14, 2020 18:27 IST2020-12-14T18:27:31+5:302020-12-14T18:27:31+5:30

VIL, Bajaj Finance partnered with prepaid plan to get smartphone on installments | वीआईएल, बजाज फाइनेंस ने की साझेदारी, प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा किस्तों पर स्मार्टफोन

वीआईएल, बजाज फाइनेंस ने की साझेदारी, प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा किस्तों पर स्मार्टफोन

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर वोडाफोन आइडिया और बजाज फाइनेंस ने साझेदारी की है, जिसके तहत आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) के साथ स्मार्टफोन और छह महीने तथा एक साल का प्रीपेड प्लान एक साथ दिया जाएगा।

एक बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत ईएमआई की गणना स्मार्टफोन की कीमत और छह महीने तथा एक साल की कुल बिल राशि के आधार पर की जाएगी। इसके बाद पूरी राशि छह से 12 मासिक किस्तों में बांटा जाएगा।

बयान में कहा गया कि अगर कोई ग्राहक छह महीने के लिए वीआईएल के 1,197 रुपये के प्रीपेड प्लान को चुनता है तो उसे ईएमआई में 200 रुपये देने होंगे, जबकि खुले बाजार से रिचार्ज करने पर यह राशि 249 रुपये होती।

इस तरह एक साल का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 2,399 रुपये के प्लान के लिए हर महीने 200 रुपये देने होंगे, जबकि खुले बाजार में रिचार्ज में रिचार्ज करने पर 299 रुपये देने पड़ते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VIL, Bajaj Finance partnered with prepaid plan to get smartphone on installments

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे