UPI पेमेंट में RuPay Credit Card से पेमेंट करना बेहद आसान, मिलते हैं कई फायदे

By अंजली चौहान | Published: November 28, 2023 01:00 PM2023-11-28T13:00:19+5:302023-11-28T13:01:31+5:30

बैंकों द्वारा जारी किए गए RuPay क्रेडिट कार्ड, जिन्हें UPI सुविधा से जोड़ा जा सकता है, यात्रा, खरीदारी और ईंधन सहित सभी श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं।

very easy to make payment through RuPay Credit Card in UPI payment, you get many benefits | UPI पेमेंट में RuPay Credit Card से पेमेंट करना बेहद आसान, मिलते हैं कई फायदे

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऑनलाइन आसानी से पेमेंट के इस जमाने में यूपीआई इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसमें नए-नए अपडेट के कारण लोगों को इसे इस्तेमाल करने में काफी सहूलियत भी हो रही है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई में अब यूजर्स रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भी पेमेंट कर सकेंगे।

ऐसे में अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड है तो आप किसी भी यूपीआई सपोर्टिंग ऐप में अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सीधा क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। 

रुपे क्रेडिट कार्ड से कैसे करें पेमेंट?

ऐसे कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से UPI पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM, BHIMPNB, CRED, CanaraA1, Gokiwi, PayZapp, Slice, Mobikwik जैसे ऐप्स के साथ कर सकते हैं।

कौन सा बैंक UPI पर क्रेडिट कार्ड सपोर्ट करता है?

यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड का समर्थन करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बीएफएसएल शामिल हैं।

जून 2022 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने व्यक्तियों को अपने क्रेडिट कार्ड को यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस से लिंक करने की अनुमति दी। हालाँकि, यह केवल चुनिंदा बैंकों के माध्यम से ही संभव है जिन्होंने अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा सक्षम की है।

डेली रुपे क्रेडिट कार्ड से कितना कर सकते हैं पेमेंट

इसके लेनदेन की दैनिक सीमा 1 लाख रुपये है, व्यापारी श्रेणी कोड के लिए 2 लाख रुपये तक की अनुमति है। एनपीसीआई का कहना है कि हालांकि, यह आपके कार्ड पर उपलब्ध क्रेडिट सीमा तक ही सीमित होगा।

गौरतलब है कि यूपीआई का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड से किया गया भुगतान अतिरिक्त शुल्क से मुक्त है। यूपीआई का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड से भुगतान क्यूआर कोड को स्कैन करके भी किया जा सकता है।

बता दें कि जिन यूजर्स ने बैंकों द्वारा जारी किए गए RuPay क्रेडिट कार्ड, जिन्हें UPI सुविधाओं से जोड़ा है उन्हें यात्रा, खरीदारी और ईंधन सहित सभी श्रेणियों में लाभ मिलता है।

क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने से ग्राहकों को सुविधा मिलती है क्योंकि वे क्रेडिट कार्ड द्वारा दी जाने वाली अल्पकालिक क्रेडिट सुविधा का उपयोग करके दैनिक खर्च और बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Web Title: very easy to make payment through RuPay Credit Card in UPI payment, you get many benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे