वेदांता का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 4,224 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:03 IST2021-01-29T20:03:36+5:302021-01-29T20:03:36+5:30

वेदांता का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 4,224 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 29 जनवरी वेदांता लि. का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 4,224 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,665 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 23,621 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,007 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 18,211 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।