लाइव न्यूज़ :

वेदांता समूह संस्था बनेगा, मेरे परिवार के हाथ में नहीं जाएगा: अनिल अग्रवाल

By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:28 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 26 जून वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि उनकी कंपनी को किसी भी कीमत पर एक संस्था का रूप दिया जाएगा और यह उनकी परिवार की कंपनी नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का संचालन रक्षात्मक नहीं होगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी हमारे परिवार के हाथ में नहीं जाएगी। हमारा परिवार भी संस्थान है, एक पूर्ण संस्थान। यदि परिवार भविष्य में वेदांता के संचालन में सक्षम हो जाता है, तो अलग बात है। लेकिन कंपनी का संचालन रक्षात्मक तरीके से नहीं हो सकता।’’

अग्रवाल ने फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा आयोजित वेबिनार ‘वेदांता ऑफ बिजनेस’ को संबोधित करते हुए यह बात कही।

धातु और खनन क्षेत्र के दिग्गज ने कहा, ‘‘हम भारत में सबसे बड़े तेल उत्पादक हैं। हम चांदी और जस्ते के सबसे बड़े उत्पादक हैं। हम वेदांता को संस्था का रूप देने के लिए कोई भी मूल्य चुकाएंगे। मेरा मानना है कि (कंपनी की कमाई का) 75 प्रतिशत समाज के पास जाना चाहिए। परिवार के लिए 25 प्रतिशत बहुत है।।’’

अग्रवाल का मानना है कि भारत उद्यमियों का देश है और स्थान, युवा प्रतिभा, प्राकृतिक संसाधन तथा तीन तरफ समुद्र होने के फायदे से देश आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विनिवेश प्रक्रिया शुरू की है लेकिन यह अभी बहुत धीमी है और विकास के लिए इसमें तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन समेत ज्यादातर देश विनिवेश की प्रक्रिया से गुजरे हैं और इससे इन देशों को आर्थिक विकास में मदद मिली है। विनिवेश प्रक्रिया से सभी को मदद मिलती है। भारत में न्यायपालिका को भी विनिवेश प्रक्रिया को समझना चाहिए और मदद करनी चाहिए। विनिवेशित कंपनियों को ट्रस्ट के रूप में चलाया जाना चाहिए।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारत उद्यमियों का देश है और स्थान, युवा प्रतिभा, प्राकृतिक संसाधन तथा तीन तरफ समुद्र होने के फायदे से देश आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। लेकिन दुनिया हमेशा भारत को एक बाजार के रूप में देखती है और इसे कभी विकसित होते नहीं देखना चाहती। हालांकि वर्तमान में आत्मनिर्भरता की प्रक्रिया को बल मिला है और नए विचारों के साथ युवा तथा स्टार्टअप देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सोने, खनिजों का सबसे बड़ा भंडार है। अब इन संसाधनों को तलाशने का समय आ गया है और विशेष रूप से युवा और महिला उद्यमीयों को यह करना होगा। दुनिया भर में औसतन 44 प्रतिशत उद्यमी महिलाए हैं और विभिन्न कंपनियों की प्रमुख हैं। भारत में यह अभी भी लगभग 20 प्रतिशत है। महिलाओं के ऊपर आने समय आ गया है।’’

इस दौरान एफएलओ की अध्यक्ष उज्ज्वला सिंघानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एफएलओ ने देशभर में 130 गांवों को गोद लिया हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

भारतरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

स्वास्थ्यस्ट्रोक, हृदय, श्वसन, अल्जाइमर और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में तेजी से वृद्धि?, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, हर पल इस प्रकोप का असर?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

कारोबारPetrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के नए दाम, यहाँ देखें ताजा लिस्ट

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय