अवैध खनन को लेकर चर्चित IAS बी चन्द्रकला के घर सहित यूपी के 12 जगहों पर CBI ने मारा छापा

By स्वाति सिंह | Published: January 5, 2019 12:15 PM2019-01-05T12:15:26+5:302019-01-05T12:20:43+5:30

चन्द्रकला ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे।जबकि तब ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी।

Uttar Pradesh: CBI raided at house of IAS B Chandrakal in case of illegal mining case | अवैध खनन को लेकर चर्चित IAS बी चन्द्रकला के घर सहित यूपी के 12 जगहों पर CBI ने मारा छापा

अवैध खनन को लेकर चर्चित IAS बी चन्द्रकला के घर सहित यूपी के 12 जगहों पर CBI ने मारा छापा

रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए। चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं।

उन्होंने बताया कि छापे उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गए। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के सत्ता के दौरान बी चन्द्रकला आईएएस बी चन्द्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की हुई थी। आरोप है कि चन्द्रकला ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे।जबकि तब ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी।

इसके बाद साल 2015 में अवैध तौर पर जारी मौरंग खनन मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। तब हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिया था।

Web Title: Uttar Pradesh: CBI raided at house of IAS B Chandrakal in case of illegal mining case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे