सीमेंट, इस्पात उद्योग ऊर्जा के लिए हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल करें: गडकरी

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:50 IST2021-10-31T20:50:26+5:302021-10-31T20:50:26+5:30

Use green hydrogen for energy in cement, steel industries: Gadkari | सीमेंट, इस्पात उद्योग ऊर्जा के लिए हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल करें: गडकरी

सीमेंट, इस्पात उद्योग ऊर्जा के लिए हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल करें: गडकरी

नागपुर, 31 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि सीमेंट और इस्पात उद्योग उत्पादन के लिए कोयले की जगह हरित हाइड्रोजन का ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

उन्होंने नागपुर में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के विभिन्न प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में यह कहा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, "अब सीमेंट और स्टील उद्योग में कोयले के स्थान पर हरित हाइड्रोजन का ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करने का समय आ गया है। हमें धातु उद्योग चलाकर मूल्यवर्धन पर काम करना चाहिए, जहां खनन उत्पाद ऊर्जा के रूप में हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें पर्यावरण की रक्षा करनी होगी और साथ ही साथ अपने उत्पादन में वृद्धि भी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Use green hydrogen for energy in cement, steel industries: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे