अमेरिका ने भारत में निर्मित सिल्डेनाफिल साइट्रेट की 23,000 गोलियां जब्त

By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:20 IST2021-07-31T16:20:38+5:302021-07-31T16:20:38+5:30

US seizes 23,000 tablets of Sildenafil Citrate manufactured in India | अमेरिका ने भारत में निर्मित सिल्डेनाफिल साइट्रेट की 23,000 गोलियां जब्त

अमेरिका ने भारत में निर्मित सिल्डेनाफिल साइट्रेट की 23,000 गोलियां जब्त

वाशिंगटन 31 जुलाई अमेरिका के सीमा शुल्क अधिकारियों ने भारत में निर्मित सिल्डेनाफिल साइट्रेट की 23,000 से अधिक गोलियां जब्त की हैं।

अधिकारियों के अनुसार इन गोलियों का इस्तेमाल वियाग्रा दवा बनाने के लिए किया जाता है और इनकी खुदरा कीमत 7,12,756 डॉलर बताई जा रही हैं।

अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इन गोलियों का वजन करीब 20 किलो है। गोलियों की पैकिंग के अनुसार इन्हें भारत में बनाया गया और अमेरिका के जॉर्जियो में भेजा जाना था।

अधिकारियों ने कहा कि इन गोलियों को सिनसिनाटी इलाके में जब्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका खाद्य एवं दवा प्रशासन ने ṁ नुस्खे वाली दवाएं प्रतिबंधित की हुई हैं। इन दवाओं को उचित दस्तावेज और लेबलिंग के बिना अमेरिका में आयात नहीं की जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US seizes 23,000 tablets of Sildenafil Citrate manufactured in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे