अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने कहा, भारत के साथ मजबूत ऊर्जा साझेदारी में ‘गहरी दिलचस्पी’

By भाषा | Published: June 16, 2021 11:33 AM2021-06-16T11:33:11+5:302021-06-16T11:33:11+5:30

US Energy Secretary says 'deeply interested' in strong energy partnership with India | अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने कहा, भारत के साथ मजबूत ऊर्जा साझेदारी में ‘गहरी दिलचस्पी’

अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने कहा, भारत के साथ मजबूत ऊर्जा साझेदारी में ‘गहरी दिलचस्पी’

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 जून अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर एम ग्रानहोम ने कहा कि बाइडेन प्रशासन भारत के साथ मजबूत ऊर्जा साझेदारी कायम करना चाहता है।

अमेरिका की पहली महिला ऊर्जा सचिव ग्रैनहोम ने मंगलवार को सीनेट के समक्ष एक सुनवाई के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब में यह बात कही।

उन्होंने सांसदों से कहा, ‘‘मुझे भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत साझेदारी सुनिश्चित करने में बेहद दिलचस्पी है, और ऐसे कई ऊर्जा साधन हैं, जो भारत को उसके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं।’’

सांसद रोजर मार्शल ने कहा कि ऊर्जा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इसका इस्तेमाल दोस्तों की मदद करने या दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशेष रूप से क्वाड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता दे रहा हूं।’’

उन्होंने भारत को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में मदद करने और इस अवसर से फायदा उठाने पर भी जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Energy Secretary says 'deeply interested' in strong energy partnership with India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे