अमेरिका, चीनी के बीच व्यापार युद्ध पर दूतों की बातचीत, वार्ता बहाली के संकेत नहीं

By भाषा | Updated: May 27, 2021 11:44 IST2021-05-27T11:44:44+5:302021-05-27T11:44:44+5:30

US, Chinese envoys negotiate trade war, talks no signs of resumption | अमेरिका, चीनी के बीच व्यापार युद्ध पर दूतों की बातचीत, वार्ता बहाली के संकेत नहीं

अमेरिका, चीनी के बीच व्यापार युद्ध पर दूतों की बातचीत, वार्ता बहाली के संकेत नहीं

बीजिंग, 27 मई (एपी) अमेरिका और चीन के व्यापार दूतों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद पहली बार गुरुवार को फोन पर बातचीत की, लेकिन दोनों पक्षों ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि उनके बीच व्यापार युद्ध को खत्म करने पर बातचीत फिर से शुरू हो सकती है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने व्यापार संबंधों को लेकर चल रही समीक्षा पर चर्चा की।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वाइस प्रीमियर लियू ने सामान्य चिंता के मुद्दे उठाए, लेकिन इन मुद्दों का कोई विवरण नहीं दिया गया।

बाइडन ने अभी तक यह नहीं कहा है कि वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए संघर्ष पर क्या रुख अपनाएंगे, जिन्होंने चीने आयात पर शुल्क बढ़ाया था। जवाब में चीन ने भी ऐसी ही कार्रवाई की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US, Chinese envoys negotiate trade war, talks no signs of resumption

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे