UPI को लेकर ग्राहकों में हुआ विश्वास कायम, डिजिटल पेमेंट 56 फीसदी बढ़ी, कार्ड लेनदेन में उछाल

By आकाश चौरसिया | Published: April 3, 2024 04:24 PM2024-04-03T16:24:55+5:302024-04-03T16:50:58+5:30

UPI Payment: हाल में आई वर्ल्ड लाइन रिपोर्ट की मानें तो देशभर में डिजिटली लेनदेन में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है। इससे ये समझा जा सकता है कि ग्राहकों में डिजिटल पेमेंट को लेकर विश्वास बढ़ गया है। 

UPI digital payments increased by 56 percent surge in card transactions | UPI को लेकर ग्राहकों में हुआ विश्वास कायम, डिजिटल पेमेंट 56 फीसदी बढ़ी, कार्ड लेनदेन में उछाल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsUPI को लेकर देश भर में विश्वास ग्राहकों में बढ़ गया है इस बात की पुष्टि वर्ल्ड लाइन रिपोर्ट में हुई डिजिटली लेनदेन और कार्ड से हो रही लेनदेन में भी बंपर बढ़ोतरी हो गई

UPI Payment: हाल में आई वर्ल्ड लाइन रिपोर्ट की मानें तो देशभर में डिजिटली लेनदेन में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है। इससे ये समझा जा सकता है कि ग्राहकों में डिजिटल पेमेंट को लेकर विश्वास बढ़ गया है। इस कारण यूपीआई से लेनदेन करीब साल दर साल यानी 2023 की दूसरी छमाही में 56 फीसदी बढ़ गया है और कार्ड के जरिए होने वाली लेनदेन में करीब 6 फीसदी की ग्रोथ हुई। 

रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई से लेनदेन में बढ़त दो गुनी हुई, जो साल 2022 की दूसरी छमाही में 42.09 बिलियन थी वो अब यानी 2023 की दूसरी छमाही यानी साल भर में 65.77 बिलियन जा पहुंची है। लेनदेन के जरिए मूल्य में 44 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, इसी अवधि में 69.36 ट्रिलियन रुपए से 99.68 ट्रिलियन रुपए हो गई। 

इंडिया वर्ल्ड लाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश नरसिम्हन ने कहा, 2023 में पेमेंट्स व्यवस्था में पहले के मुकाबले हमनें काफी सुधार देखते नए मील के पत्थर स्थापित किए। यूपीआई ने इस दौरान अपना विश्वास तो बढ़ाया ही और अब उसका किसी से मुकाबला भी न के बराबर रह गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के स्कोर से पता चलता है कि लोगों में इसे लेकर कितना विश्वास पैदा हो गया है और लोग इससे काफी फेमिलियर भी हो गए हैं और सभी स्मार्टफोन बेस्ज पेमेंट करने में सबसे आगे हो गए हैं। प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि ग्राहक ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल बेधड़क करते जा रहे हैं। इससे मार्केट में यूपीआई में अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है।

प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल में 8.56 मिलियन यानी 26 फीसदी बढ़ गई है। व्यक्ति से मर्चेंट में करीब 77 फीसदी बढ़ा और साल दर साल 62 फीसदी इससे पेमेंट होने में बढ़ोतरी हो रही है। 

कार्ड से कितनी हुई अब तक लेनदेन
2023 की दूसरी छमाही में साल दर साल की 6 फीसदी की बढ़त के साथ 1.384 बिलियन की लेनदेन जा पहुंची है। यह सभी पेमेंट्स यूपीआई कार्ड से यूजर्स ने किया है। इनके अलावा क्रेडिट कार्ड में साल दर साल की ग्रोथ 21 फीसदी हुई है, जबकि डेबिट कार्ड का भी अनुभव ठीक-ठाक रहा और 2 फीसद की नॉर्मल ग्रोथ देखी गई।

Web Title: UPI digital payments increased by 56 percent surge in card transactions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे