UP Vidhan Sabha Session 2025: 18 फरवरी से शुरू और 20 फरवरी को बजट?, 11 दिन चलेगा सत्र, अवधी, भोजपुरी, बुंदेली और ब्रज में भी बात रखेंगे विधायक

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 17, 2025 18:47 IST2025-02-17T18:46:33+5:302025-02-17T18:47:54+5:30

UP Vidhan Sabha Session 2025: कुल मिलाकर 11 दिन के इस बजट सत्र में चाहे बजट भाषण पर चर्चा हो या फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में ज़ोरदार हंगामा होने के आसार हैं.

UP Vidhan Sabha Session 2025 starting 18th Feb Budget 20th February last 11 days MLAs will also speak in Awadhi, Bhojpuri, Bundeli and Braj | UP Vidhan Sabha Session 2025: 18 फरवरी से शुरू और 20 फरवरी को बजट?, 11 दिन चलेगा सत्र, अवधी, भोजपुरी, बुंदेली और ब्रज में भी बात रखेंगे विधायक

photo-lokmat

Highlightsविपक्ष महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर योगी सरकार को घेरेगा.विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.सपा विधायक सदन के बाहर व भीतर इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर दिखाएंगे.

UP Vidhan Sabha Session 2025: उत्तर प्रदेश का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होकर 11 दिन चलेगा. 20 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी. इसके पहले 18 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक होगी. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण में योगी सरकार के आठ वर्षो की उपलब्धियों का उल्लेख तो होगा ही, इसके साथ प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के आयोजन का जिक्र भी होगा. योगी सरकार जहां महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाएगी, वही विपक्ष महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर योगी सरकार को घेरेगा.

कुल मिलाकर 11 दिन के इस बजट सत्र में चाहे बजट भाषण पर चर्चा हो या फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में ज़ोरदार हंगामा होने के आसार हैं. इसके साथ ही इस बजट सत्र में विधायक अवधी, भोजपुरी, बुंदेली और ब्रज बोली में भी अपनी बात कह सकेंगे. इसका अनुवाद किया जाएगा. यह नई पहल इस सत्र में की जा रही है.

सदन में सपा महाकुंभ की भगदड़ पर दिखाएगी तेवर

विधान सभा सत्र के सुचारु संचालन के लिए सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में आए सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के विधायकों के रुख को देखाकर यह स्पष्ट हो गया. हालांकि इस बैठक मुख्यमंत्री और नेता विपक्षी दलों की नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

उन्होंने यह भी कहा कि सभी के सहयोग से ही सदन चलता है. सकारात्मक वातावरण में तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है. सदन में उत्तर प्रदेश के सकारात्मक पर्सेप्शन पर चर्चा हो. हालांकि सतीश महाना को भी यह पता है कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) महाकुंभ में हुई भगदड़ और दिल्ली रेलवे स्टेशन के हादसे को लेकर यूपी और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. सपा विधायक सदन के बाहर व भीतर इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर दिखाएंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव तो  महाकुंभ में तमाम गड़बड़ियों और हादसे को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. संसद में यह मुद्दा उठा चुके हैं. अब विधानसभा में सपा के विधायक इस मामले को कैसे तीखे तेवर से उठाया जाए इसकी रणनीति तय कर रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मंगलवार को बैनर पोस्टर के जरिए सदन में विरोध जताकर अपने तेवरों का इजहार करेंगे.

सीएम योगी महाकुंभ के आयोजन के लाभ गिनाएंगे

वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ के आयोजन से यूपी को होने वाले लाभों को गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री योगी का दावा है कि महाकुंभ आयोजन से राज्य की आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही हैं और जीडीपी में इजाफा होगा. इसके साथ ही सीएम योगी 20 फरवरी को अपनी सरकार के नौवे बजट को प्रस्तुत करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

इसके पहले यूपी में किसी एक सरकार ने लगातार नौ बजट पेश नहीं किए हैं. विधानसभा के तय हुए कार्यक्रम के अनुसार, 20 फरवरी को 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 21 फरवरी को फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

इसके बाद विधायी कार्य होंगे. 22 व 23 फरवरी को शनिवार व रविवार को बैठक नहीं होगी. 24 फरवरी सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर साधारण चर्चा व विधायी कार्य होंगे. 25 फरवरी को भी बजट पर चर्चा व विधायी कार्य होंगे.  26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी. 27 व 28 फरवरी को भी बजट पर चर्चा व विधायी कार्य होंगे.

एक व दो मार्च को शनिवार व रविवार के कारण सदन नहीं चलेगा. तीन व चार मार्च को भी बजट पर चर्चा व अन्य विधायी कार्य होंगे. सरकार पांच मार्च को बजट पास कराएगी. इस बजट सत्र में योगी सरकार दो अध्यादेश उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) अध्यादेश, 2025 और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) अध्यादेश, 2025 को सदन में रखेगी. 

Web Title: UP Vidhan Sabha Session 2025 starting 18th Feb Budget 20th February last 11 days MLAs will also speak in Awadhi, Bhojpuri, Bundeli and Braj

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे