डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले पर उ.प्र. के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री ने किया केंद्र का धन्यवाद

By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:00 IST2021-05-19T23:00:44+5:302021-05-19T23:00:44+5:30

UP on the decision to increase subsidy on DAP fertilizer. Chief Minister, Agriculture Minister thanked the Center | डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले पर उ.प्र. के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री ने किया केंद्र का धन्यवाद

डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले पर उ.प्र. के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री ने किया केंद्र का धन्यवाद

लखनऊ, 19 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को डीएपी खाद के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

कृषि मंत्री शाही ने 'भाषा' को बताया कि केन्द्र सरकार ने डीएपी खाद के लिए सब्सिडी को प्रति बैग 500 रुपए से 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपए करने का निर्णय लिया है। ऐसा होने से किसानों को डीएपी बोरी 2400 रुपए के बजाए अब पहले की ही तरह 1200 रुपए में मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में खाड़ी देशों ने डीएपी खाद के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें काफी बढ़ा दी हैं, जिसकी वजह से डीएपी खाद की एक बोरी की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। लिहाजा, किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने सब्सिडी में 140 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। केंद्र सरकार अगर ऐसा नहीं करती तो किसानों को बहुत दुश्वारी होती।

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से किसान व्यापक स्तर पर लाभान्वित होंगे। डी0ए0पी0 खाद की प्रति बोरी सब्सिडी की राशि में इससे पहले कभी भी एक बार में इतनी वृद्धि नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP on the decision to increase subsidy on DAP fertilizer. Chief Minister, Agriculture Minister thanked the Center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे