UP Budget 2024 Live updates: प्रभु श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-उत्तर प्रदेश का बजट श्रीराम को समर्पित

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 5, 2024 02:17 PM2024-02-05T14:17:23+5:302024-02-05T14:20:25+5:30

UP Budget 2024 Live updates: आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा आज का बजट, उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है...

UP Budget 2024 Live updates Lord Shri Ram is synonymous with Lokmangal, CM Yogi Adityanath said Uttar Pradesh budget dedicated to Shri Ram see video Pink budget'- with a focus on 'Matri Shakti' and women-related scheme | UP Budget 2024 Live updates: प्रभु श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-उत्तर प्रदेश का बजट श्रीराम को समर्पित

file photo

Highlightsसुधारों को अपनाया और राजस्व रिसाव को रोका। यूपी अब एक राजस्व-अधिशेष राज्य है।यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरी सबसे बड़ी है।

UP Budget 2024 Live updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर कहा कि यह बजट 'पिंक बजट' भी है, जिसमें 'मातृ शक्ति' और राज्य में महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि यह राज्य का 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सबसे बड़ा बजट है। आज, यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरी सबसे बड़ी है। हमने इसे हासिल करने के लिए सुधारों को अपनाया और राजस्व रिसाव को रोका। यूपी अब एक राजस्व-अधिशेष राज्य है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये विधानसभा में पेश बजट को प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट राज्य के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार का यह आठवां बजट है और हर साल बजट किसी न किसी थीम पर आधारित होता है। इस बार यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावनाओं के नाम किया गया है। बजट की शुरुआत में, उसके मध्य में और अंत में प्रभु श्री राम हैं तथा बजट के संकल्प के एक-एक शब्द में श्री राम हैं क्योंकि श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं और यह बजट भी लोकमंगल को समर्पित करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम सब जानते हैं कि आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा आज का सात लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का यह बजट उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बजट में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बजट के आकार में बढ़ोतरी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विस्तार देने की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बजट में कुछ चीजें हैं जो हम सबके लिए बहुत मायने रखती हैं। पहली बार दो लाख तीन हजार 782 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए प्रावधानित किए गए हैं। यानी यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि मूलभूत ढांचे पर जब धन राशि खर्च होगी तो वह रोजगार का सृजन तो करेगा ही साथ ही अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। हमारी सरकार शुरू से ही इस बात पर ध्यान देती रही है कि हमें समग्र विकास की अवधारणा पर कार्य करना है। इस अवधारणा का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के बजट के दायरे को हम बढ़ाने में सफल हुए हैं।’’

Web Title: UP Budget 2024 Live updates Lord Shri Ram is synonymous with Lokmangal, CM Yogi Adityanath said Uttar Pradesh budget dedicated to Shri Ram see video Pink budget'- with a focus on 'Matri Shakti' and women-related scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे