UP Budget 2021: कक्षा एक से आठ तक मुफ्त ड्रेस, मजदूरों को घंटे के हिसाब से पैसा, जानिए बड़ी बातें...

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 22, 2021 01:02 PM2021-02-22T13:02:53+5:302021-02-22T15:39:45+5:30

uttar pradesh Budget 2021: उत्तर प्रदेश बजट में 27,598.40 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है।

UP Budget 2021 paperless yogi government school farmer majdoor suresh khanna uttar pradesh | UP Budget 2021: कक्षा एक से आठ तक मुफ्त ड्रेस, मजदूरों को घंटे के हिसाब से पैसा, जानिए बड़ी बातें...

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस के लिए 400 करोड़ रुपये दिया जाएगा।

Highlightsसामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण कार्यक्रमों से सशक्त किया गया है।सरकार ने किसानों के लिये 15,000 सोलर पंप की स्थापना का लक्ष्य तय किया है।सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है।

uttar pradesh Budget 2021: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिये विधानसभा में 55,0270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। मजदूरों को घंटे के हिसाब से पैसा दिया जाएगा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने टैबलेट के जरिये 55,0270 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 37,410 करोड़ रुपये ज्यादा है। प्रदेश के पहले 'पेपरलेस' बजट के तहत सभी सदस्यों को भी टैबलेट पर बजट दस्तावेज उपलब्ध कराया गया। यह प्रदेश की योगी सरकार का पांचवां बजट है।

खन्ना ने शायर मंजूर हाशमी की गजल के शेर 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है' के साथ बजट भाषण को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण सरकार की राजस्व प्राप्तियां प्रभावित रहीं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने प्रभावी वित्तीय अनुशासन लागू किया। कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का प्रवाह बना रहा तथा सार्थक कोशिशों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है।

जानिए क्या है बड़ी बातें...

गंगा एक्सप्रेस के लिए 400 करोड़

55,0270 करोड़ रुपये का बजट

पहले 'पेपरलेस' बजट

27,598.40 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का प्रस्ताव

समावेशी विकास द्वारा विभिन्न वर्गों का स्वावलंबन कर उनके सशक्तिकरण को समर्पित

वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए किसानों को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण एवं मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है

सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित कराया

गन्ना किसानों को 12,3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रिकॉर्ड गन्ना मूल्य का भुगतान

किसानों के लिये 15,000 सोलर पंप की स्थापना का लक्ष्य

अयोध्या में निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर रखा जाएगा

101 करोड़ रुपये का प्रावधान

हर घर जल, हर घर बिजली, हर गांव में सड़क और हर गांव में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

हर अपराधी सलाखों के पीछे होगा

सदन में 'जय श्री राम' के नारे भी लगाये गये

जेवर एयरपोर्ट के समीप एक  इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना

बुंदेलखंड में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना का लक्ष्य

आरोग्य जल योजना के लिए 22 करोड़, स्वच्छता के लिए 2031 करोड़ रुपए की व्यवस्था

पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी

9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं

वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना

सभी मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश बजटः किसान कल्याण की कई योजनाओं की घोषणा

'आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना' शुरू करने की घोषणा

100 करोड़ रुपए का प्रावधान

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 600 करोड़ रुपए

नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी की व्यवस्था के लिए 700 करोड़

रियायती दरों पर फसली ऋण उपलब्ध कराने के मकसद से 400 करोड़

कृषि क्षेत्र की लक्षित विकास दर 5.1% को हासिल करने के लिए वर्ष 2021 में खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य 64 लाख टन और तिलहन उत्पादन लक्ष्य 13 लाख टन निर्धारित किया गया

बीज वितरण के 17 लाख क्विंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 2021-22 में 62 लाख 50 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य प्रस्तावित

आठ सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य

मध्य गंगा नहर परियोजना के लिए 1137 करोड़

राजघाट नहर परियोजना के लिए 976 करोड़

सरयू नहर परियोजना के लिए 610 करोड़

 पूर्वी गंगा नहर परियोजना के लिए 271 करोड़

केन-बेतवा लिंक नहर परियोजना के लिए 104 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। 

Web Title: UP Budget 2021 paperless yogi government school farmer majdoor suresh khanna uttar pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे