Union Budget 2024 LIVE News Updates: कर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने की संभावना, यहां जानें महिला उद्यमियों ने क्या दी राय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2024 11:43 AM2024-01-29T11:43:36+5:302024-01-29T18:18:53+5:30

Union Budget 2024 LIVE News Updates: अंतरिम बजट होगा, लेकिन इसमें पूर्ण-बजट के लिए कुछ संकेत हो सकते हैं। धारा 87ए के तहत व्यक्तिगत करदाताओं को कुछ रियायत दी जा सकती है।

Union Budget 2024 LIVE News Updates Possibility increasing tax exemption limit from Rs 7 lakh to Rs 8 lakh know here what women entrepreneurs gave their opinion Sitharaman will present interim budget before general elections on February 1 | Union Budget 2024 LIVE News Updates: कर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने की संभावना, यहां जानें महिला उद्यमियों ने क्या दी राय

file photo

Highlightsकुल कर छूट सीमा को सात लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये किया जा सकता है।दीर्घकालिक कराधान नीति और कराधान में समानता की आवश्यकता है।देश की जीडीपी और रोजगार सृजन में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

Union Budget 2024 LIVE News Updates: विशेषज्ञों को अंतरिम बजट में आयकर छूट सीमा में वृद्धि, महिला उद्यमियों को समर्थन, दीर्घकालिक कराधान नीति और उपभोग तथा बचत को बढ़ावा दिए जाने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी। अखिल भारतीय कर पेशेवर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन ने कहा, ''यह एक अंतरिम बजट होगा, लेकिन इसमें पूर्ण-बजट के लिए कुछ संकेत हो सकते हैं। धारा 87ए के तहत व्यक्तिगत करदाताओं को कुछ रियायत दी जा सकती है।

इसके तहत कुल कर छूट सीमा को सात लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये किया जा सकता है।'' भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एन जी खेतान ने कहा कि छोटी और मझोली कंपनियों को समान अवसर देने के लिए कंपनियों, साझेदारियों और सीमित देयता साझेदारियों (एलएलपी) के बीच दीर्घकालिक कराधान नीति और कराधान में समानता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई पर अधिक कर लगाया जाता है जबकि देश की जीडीपी और रोजगार सृजन में उनका बहुत बड़ा योगदान है। बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजकोषीय मामलों और कराधान समिति के चेयरपर्सन विवेक जालान ने उम्मीद जताई कि व्यक्तिगत आय कराधान के लिए कुछ कटौतियों को शामिल करते हुए एक सरली योजना शुरू की जा सकती है। फिक्की महिला संगठन (कोलकाता चैप्टर) की चेयरपर्सन राधिका डालमिया ने महिला उद्यमियों के लिए कर में छूट और अधिक मातृत्व अवकाश की वकालत की।

English summary :
Union Budget 2024 LIVE News Updates Possibility increasing tax exemption limit from Rs 7 lakh to Rs 8 lakh know here what women entrepreneurs gave their opinion Sitharaman will present interim budget before general elections on February 1


Web Title: Union Budget 2024 LIVE News Updates Possibility increasing tax exemption limit from Rs 7 lakh to Rs 8 lakh know here what women entrepreneurs gave their opinion Sitharaman will present interim budget before general elections on February 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे