एनसीआर में पहला ऐपल प्रीमियम रीसेलर स्टोर खोला यूनिकॉर्न ने

By भाषा | Updated: March 19, 2021 18:21 IST2021-03-19T18:21:37+5:302021-03-19T18:21:37+5:30

Unicorn opens first Apple premium reseller store in NCR | एनसीआर में पहला ऐपल प्रीमियम रीसेलर स्टोर खोला यूनिकॉर्न ने

एनसीआर में पहला ऐपल प्रीमियम रीसेलर स्टोर खोला यूनिकॉर्न ने

नयी दिल्ली, 19 मार्च भारत में ऐपल उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली रीसेलर फर्म यूनिकॉर्न ने दिल्ली के टैगोर गार्डन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार को ऐपल का पहला प्रीमियम रीसेल (एपीआर) स्टोर खोला।

यूनिकॉर्न के निदेशक बलजिंदर पॉल सिंह ने कहा कि ग्राहक पैसेफिक मॉल के इस स्टोर के जरिए ऐपल उत्पादों और सेवाओं को एक जगह पर पा सकेंगे।कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस स्टोर में उत्पादों की विस्तृत रेंज के साथ साथ पर्सनल सेटअप और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा यहां फोटोग्राफी, फिल्म निर्माण, संगीत तैयार करने और डिजाइन जैसी कार्यशालाओं की पेशकी भी की जाएगी।

रीसेलर कारोबारी विनिर्माता कंपनी से माल खरीद कर ग्राहकों को बेचते हैं।

यूनिकॉर्न इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के उत्तर और पश्चिम भारत में इसके 29 रीटेल ऐप्पल प्रीमियम स्टोर और 21 सर्विस सेंटर के जरिए यह मैक, आईपैड , आईफोन और ऐप्पल वाच की पेशकश करती। कंपनी में करीब 800 कर्मचारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unicorn opens first Apple premium reseller store in NCR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे