पंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:21 IST2021-10-26T19:21:59+5:302021-10-26T19:21:59+5:30

Undisclosed income of Rs 130 crore unearthed in raids on two units in Punjab | पंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

पंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर आयकर विभाग ने हाल ही में पंजाब की दो इकाइयों पर छापेमारी के बाद करीब 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। इनमें से एक साइकिल इकाई शामिल है। दूसरी इकाई छात्रों को विदेश भेजने और वीजा सेवाएं प्रदान करने का काम करती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

21 अक्टूबर को साइकिल कारोबार में लगी इकाई की तलाशी ली गई।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कार्रवाई से लगभग 150 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला। इन छापों के दौरान 2.25 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और दो करोड़ रुपये का सोना भी जब्त किया गया।’’

दूसरा समूह जालंधर का है और छात्रों को विदेश भेजने और अध्ययन वीजा संबंधी सेवाएं प्रदान करने का काम करता है।

इस समूह पर 18 अक्टूबर को छापेमारी की गई थी।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘यह समूह प्रति छात्रों को विदेश भेजने के लिए 10 से 15 लाख रुपये के बीच का शुल्क लेता था। यह राशि उस देश पर निर्भर करती है, जहां छात्र शिक्षा हासिल करना चाहता है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘समूह की पूरी प्राप्तियां पिछले पांच वर्ष में कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये से अधिक नकद में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Undisclosed income of Rs 130 crore unearthed in raids on two units in Punjab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे