उजास एनर्जी का मध्य प्रदेश में सात मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र ठप
By भाषा | Updated: May 11, 2021 16:25 IST2021-05-11T16:25:43+5:302021-05-11T16:25:43+5:30

उजास एनर्जी का मध्य प्रदेश में सात मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र ठप
नयी दिल्ली, 11 मई उजास एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसका मध्य प्रदेश में बड़ोद स्थित सात मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र ठप हो गया है।
उजास एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का बड़ौद में ब्लॉक संख्या. एस 3 में स्थित सात मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र गड़बड़ी की वजह से ठप हो गया है।
कंपनी की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 235 मेगावाट है।
उजास एनर्जी का दावा है कि वह पहली कंपनी है जिसने मार्च 2012 में मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 2 मेगावाट क्षमता के सौर बिजली संयंत्र चालू कर सौर नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) सृजित किया और उसे बेचा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।