यूको बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 80 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:48 IST2021-05-27T18:48:11+5:302021-05-27T18:48:11+5:30

UCO Bank's March quarter net profit up five-fold to Rs 80 crore | यूको बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 80 करोड़ रुपये पर

यूको बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 80 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 27 मई सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में पांच गुना होकर 80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने 167.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इससे पिछले वित्त वर्ष में बैंक को 2,436.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 9.4 प्रतिशत बढ़कर 4,936.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,511.21 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 18,166.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,005.55 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय घटकर 14,446.15 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,134.34 करोड़ रुपये थी। हालांकि, बैंक की अन्य आय बढ़कर 3,720.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई,जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,871.21 करोड़ रुपये थी।

मार्च के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 9.59 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 16.77 प्रतिशत थी। मूल्य के हिसाब से सकल एनपीए 19,281.95 करोड़ रुपये से घटकर 11,351.97 करोड़ रुपये रह गया। बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 3.94 प्रतिशत या 4,389.50 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 5,510.65 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UCO Bank's March quarter net profit up five-fold to Rs 80 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे