दिल्ली के यात्रियों को ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराएगी उबर, मेट्रो स्टेशनों पर रहेंगे तैनात

By भाषा | Updated: November 3, 2020 13:55 IST2020-11-03T13:55:51+5:302020-11-03T13:55:51+5:30

Uber will provide the facility of e-rickshaw to the passengers of Delhi, will be stationed at the metro stations | दिल्ली के यात्रियों को ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराएगी उबर, मेट्रो स्टेशनों पर रहेंगे तैनात

दिल्ली के यात्रियों को ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराएगी उबर, मेट्रो स्टेशनों पर रहेंगे तैनात

नयी दिल्ली, तीन नवंबर ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर अब यात्रियों को ई-रिक्शा से भी यात्रा कराएगी। कंपनी ने दिल्ली में अपने मंच से 100 ई-रिक्शा जोड़े हैं। इस तरह दिल्ली पहला शहर हो गया है, जहां उबर ई-रिक्शा की सेवा उपलब्ध कराने जा रही है।

उबर ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन वाहनों को दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशनों पर लगाया गया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यात्री मंगलवार से उबर ऐप पर ई-रिक्शा की बुकिंग भी कर सकेंगे। ये ई-रिक्शा ब्लू लाइन के अशोक पार्क मेन, डाबड़ी मोड़, ईएसआई बसईदारापुर, जनकपुरी पूर्व और उत्तम नगर पूर्व और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे।

उबर ने कहा कि उसने वैश्विक स्तर पर 2040 तक अपने मंच पर यात्रा को 100 प्रतिशत उत्सर्जन मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। ई-रिक्शा की पेशकश कंपनी की इसी वैश्विक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

Web Title: Uber will provide the facility of e-rickshaw to the passengers of Delhi, will be stationed at the metro stations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे