Uber 2023: 30 मिनट से लेकर 90 दिन पहले ‘राइड’ बुक करने की ‘रिजर्व’ सुविधा, देश के 13 शहरों में उपलब्ध, ऐसे चेक करें शहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2023 07:04 PM2023-04-26T19:04:01+5:302023-04-26T19:04:53+5:30

Uber 2023: देश के 13 शहरों-मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में मौजूद है।

Uber Reserve Now Available in 13 Cities Rides Can Be Booked Upto 30 minutes to 90 days in advance know benefits | Uber 2023: 30 मिनट से लेकर 90 दिन पहले ‘राइड’ बुक करने की ‘रिजर्व’ सुविधा, देश के 13 शहरों में उपलब्ध, ऐसे चेक करें शहर

उबर प्रीमियर, उबर इंटरसिटी, उबर रेंटल और उबर एक्सएल पर उपलब्ध है।

Highlightsरिजर्व के साथ उपभोक्ता निश्चितंता के साथ कैब बुक कर सकेंगे।बुकिंग वाली राइड या मांग पर कैब की सुविधा, दोनों में से चुनने का विकल्प होगा।उबर प्रीमियर, उबर इंटरसिटी, उबर रेंटल और उबर एक्सएल पर उपलब्ध है।

Uber 2023: ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने भारत के छह और शहरों में 30 मिनट से लेकर 90 दिन पहले ‘राइड’ बुक करने की ‘रिजर्व’ सुविधा का विस्तार किया है। इसके जरिये यात्रियों के पास अपनी यात्रा से पहले ही कैब बुक करने का विकल्प होगा।

 

उबर ने बयान में कहा कि उबर रिजर्व अब नकद भुगतान के लिए उपलब्ध होगा। उबर ने छह नए शहरों- कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में ‘रिजर्व’ सेवा का विस्तार किया है। उबर ने कहा, ‘‘रिजर्व अब उबर ऐप के नवीनतम संस्करण में एक नया विकल्प दिखाई देगा और यह उबर प्रीमियर, उबर इंटरसिटी, उबर रेंटल और उबर एक्सएल पर उपलब्ध है।’’

इसके साथ, यह सेवा अब देश के 13 शहरों-मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में मौजूद है। उबर भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘रिजर्व के साथ उपभोक्ता निश्चितंता के साथ कैब बुक कर सकेंगे। इसके अलावा उबर के चालकों के पास भी पहले से बुकिंग वाली राइड या मांग पर कैब की सुविधा, दोनों में से चुनने का विकल्प होगा।’’ 

Web Title: Uber Reserve Now Available in 13 Cities Rides Can Be Booked Upto 30 minutes to 90 days in advance know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे