ट्विटर ने भारत में इंजीनियरिंग टीम का विस्तार किया, अपूर्व दलाल इंजीनियरिंग निदेशक बने
By भाषा | Updated: April 20, 2021 11:15 IST2021-04-20T11:15:55+5:302021-04-20T11:15:55+5:30

ट्विटर ने भारत में इंजीनियरिंग टीम का विस्तार किया, अपूर्व दलाल इंजीनियरिंग निदेशक बने
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि उसने उबर के पूर्व कार्यकारी अपूर्व दलाल को इंजीनियरिंग निदेशक बनाया है।
इसके साथ ही ट्विटर इंजीनियरिंग, उत्पाद, अनुसंधान और डिजाइन के कई अन्य पदों पर भी भर्तियां कर रहा है।
ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘‘अपूर्व 20 अप्रैल 2021 से देश में ट्विटर की इंजीनियरिंग टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य बन जाएंगे, और वह कंपनी की इंजीनियरिंग क्षमता और स्थानीय तथा वैश्विक दर्शकों के लिए पेशकश को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे।’’
बयान में कहा गया कि स्थानीय इंजीनियरिंग प्रतिभा को काम पर रखकर ट्विटर इंडिया दुनिया की सबसे विविध, समावेशी और सुलभ तकनीकी वाली कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।