ट्विनिंग्सओवो ने डिजिटल केंद्र के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:10 IST2021-10-09T19:10:38+5:302021-10-09T19:10:38+5:30

Twiningsovo partners with Nihilent for a digital hub | ट्विनिंग्सओवो ने डिजिटल केंद्र के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की

ट्विनिंग्सओवो ने डिजिटल केंद्र के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर ब्रिटेन की कंपनी ट्विनिंग्सओवो ने भारत में एक डिजिटल केंद्र बनाने के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की है। ट्विनिंग्सओवो विशेष रूप से चाय, हरी चाय और इन्फ्यूजन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है।

ट्विनिंग्स बड़े संगठन-एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स (एबीएफ) का हिस्सा है।

निहिलेंट एक वैश्विक परामर्श और परिवर्तन प्रबंधन कंपनी है जो समस्या-समाधान के लिए मानव-केंद्रित दृष्टिकोण का उपयोग करती है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘यह साझेदारी ट्विनिंग्स और ओवलटाइन ब्रांड (जो ट्वीनिंग्सओवो के रूप में जाना जाता है) को अपनी डिजिटल महत्वाकांक्षा में तेजी लाने, नई नवीन सेवाओं को उत्पन्न करने और प्रौद्योगिकी दक्षता को अगले स्तर तक ले जाने में सक्षम बनाएगी।’’

यह केंद्र अपनी डिजिटल क्षमताओं में तेजी लाने के लिए ट्विनिंग्सओवो के लिए एक धुरी के रूप में कार्य करेगा और एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा जो उसके व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करेगा।

इसके अलावा अत्यधिक कुशल बड़े प्रतिभा पूल की उपलब्धता से ट्विनिंग्सओवो को वैश्विक व्यावसायिक मांग के अनुरूप अपनी प्रौद्योगिकी क्षमताओं को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twiningsovo partners with Nihilent for a digital hub

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे