TVS X: टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स, बुकिंग, डिलीवरी, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 24, 2023 04:22 PM2023-08-24T16:22:01+5:302023-08-24T16:23:23+5:30

TVS X TVS Motor Company: कंपनी TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पोर्टेबल 950W चार्जर दे रही है, जिसकी कीमत 16,275 रुपये (GST सहित) है। इसमें 3kW स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर का भी विकल्प है।

TVS X electric scooter price, range, features, bookings, deliveries, all other details TVS Motor Company Premium electric crossover know price and features | TVS X: टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स, बुकिंग, डिलीवरी, जानें सबकुछ

file photo

Highlightsनवंबर से चरणबद्ध तरीके से 15 शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। 18,000 रुपये की विशेष कीमत पर कंसीयज सेवा और गार्मिन स्मार्टवॉच का विकल्प चुन सकते हैं।105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

TVS Motor Company:टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। प्रीमियम उत्पाद होने के कारण इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस मॉडल पर कोई FAME सब्सिडी नहीं है। जहां वाहन की बुकिंग शुरू हो गई है, वहीं नवंबर से चरणबद्ध तरीके से 15 शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

कंपनी TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पोर्टेबल 950W चार्जर दे रही है, जिसकी कीमत 16,275 रुपये (GST सहित) है। इसमें 3kW स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर का भी विकल्प है। खरीदार 18,000 रुपये की विशेष कीमत पर कंसीयज सेवा और गार्मिन स्मार्टवॉच का विकल्प चुन सकते हैं।

टीवीएस एक्स को भारत में नए टीवीएस एक्सलेटन प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इसमें मल्टी-टोन रंग के उपयोग से प्रेरित एक वायुगतिकीय डिज़ाइन है। यह मोनो-कास्ट सबफ्रेम के साथ कास्ट-एल्यूमीनियम मिश्र धातु फ्रेम पर आधारित है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट रैम एयर-कूल्ड मोटर है।

चार-तत्व एलईडी हेडलैंप और अनुक्रमिक टर्न संकेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में स्पोर्टीनेस जोड़ते हैं। TVS मोटर नियंत्रक को टीवीएस मोटर द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है। यह 2.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवा आबादी को लक्षित करते हुए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर दोपहिया वाहन टीवीएस एक्स का अनावरण किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसे करीब 2.50 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर जारी किया गया।

यह उच्च-प्रदर्शन बैटरी पैक से लैस है। टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन ने कहा ,‘‘ टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है।’’

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘ हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को लक्षित कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

नई टीवीएस एक्स की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकारः

मॉडल पर कोई FAME सब्सिडी

10.2 इंच टीएफटी टचस्क्रीन

टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड फीचर्स

लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑन-बोर्ड गेम, वेब ब्राउज़र

ईवी चार्जर रूटिंग और राइड ग्लांस यात्रा की जानकारी

एलईडी हेडलाइट चोरी-रोधी अलार्म

स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर

Web Title: TVS X electric scooter price, range, features, bookings, deliveries, all other details TVS Motor Company Premium electric crossover know price and features

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे