टीवीएस एमराल्ड ने घर खरीदारों के लिए नयी वित्त योजना शुरू की

By भाषा | Updated: December 3, 2021 17:22 IST2021-12-03T17:22:42+5:302021-12-03T17:22:42+5:30

TVS Emerald launches new finance scheme for home buyers | टीवीएस एमराल्ड ने घर खरीदारों के लिए नयी वित्त योजना शुरू की

टीवीएस एमराल्ड ने घर खरीदारों के लिए नयी वित्त योजना शुरू की

चेन्नई, तीन दिसंबर टीवीएस समूह की रियल एस्टेट इकाई एमराल्ड हेवन रियल्टी लि. (टीवीएस एमराल्ड) ने शुक्रवार को अपनी परियोजना टीवीएस एमराल्ड एट्रियम के लिए घर खरीदारों की खातिर नयी वित्त योजना शुरू करने की घोषणा की।

परियोजना 18 एकड़ के सामुदायिक विकास 'टीवीएस एमराल्ड ग्रीन एकर्स' का हिस्सा है, जो पड़ोस के पेरुंगलाथुर में बनाया जा रहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीवीएस एमराल्ड ने सीमित अवधि की वित्त योजना 10:85:5 योजना शुरू की है जो घर खरीदारों को भुगतान में सुविधा देती है। इसके तहत उन्हें दो साल तक आवास ऋण लेने की जरूरत नहीं होती।

इसके तहत, मकान खरीदारों को शुरू में 10 प्रतिशत राशि देनी है और 85 प्रतिशत राशि दो साल बाद खरीदे गये मकान के तैयार होने पर देनी होगी। शेष 5 प्रतिशत राशि मकान कब्जे के दौरान देने की जरूरत होगी।

कंपनी ने कहा कि इस योजना का लाभ 15 दिसंबर तक उठाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Emerald launches new finance scheme for home buyers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे