ब्रिटेन को कटहल निर्यात करेगा त्रिपुरा

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:20 IST2021-05-21T20:20:39+5:302021-05-21T20:20:39+5:30

Tripura will export jackfruit to Britain | ब्रिटेन को कटहल निर्यात करेगा त्रिपुरा

ब्रिटेन को कटहल निर्यात करेगा त्रिपुरा

अगरतला, 21 मई मणिपुर के बागवानी विभाग के निदेशक फणिभूषण जमातिया ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम एशिया में अनानास और नींबू का सफलतापूर्वक निर्यात करने के बाद त्रिपुरा अब ब्रिटेन को कटहल का निर्यात करने जा रहा है।

जमातिया ने कहा कि परीक्षण के रूप में, 350 कटहल की एक खेप बृहस्पतिवार को नई दिल्ली भेजी गई जहां से उसे ब्रिटेन भेजा जाएगा।

प्रदेश के कृषि और बागवानी विभाग मंत्री प्रणजीत सिन्हा रॉय ने ट्वीट किया, ‘‘इंग्लैंड, त्रिपुरा के मीठे कटहल का स्वाद लेने वाला है। त्रिपुरा, पहली बार कटहल का निर्यात कर रहा है, जिसमें बहुत अधिक संभावनाएं हैं। पहली खेप भेज दी गई है। राज्य से अनानास (क्वीन पाइनएप्पल) के बाद अब कटहल भी निर्यात की सूची में आया है।’’

निर्यात कारोबार करने वाली गुवाहाटी की एक कंपनी ने एक कटहल की कीमत 30 रुपये तय की है।

जमातिया ने बताया, ‘‘पहली खेप बृहस्पतिवार को गुवाहाटी भेज दी गई है। फिर इसे शुक्रवार को दिल्ली के रास्ते ब्रिटेन भेजा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि निर्यात की खेप को आधिकारिक तौर पर कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अधिकारियों द्वारा नई दिल्ली से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में त्रिपुरा के बागवानी सचिव सी के जमातिया राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जमातिया ने कहा, ‘‘अगर परीक्षण सफल रहा, तो गुवाहाटी की कंपनी हर सप्ताह पांच टन कटहल खरीद सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura will export jackfruit to Britain

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे