ट्रांसपोर्टर संगठन ने कोरोना संक्रमण को लेकर ऑक्सीजन टैंकर चालकों के लिये वित्तीय मदद की मांग की

By भाषा | Published: May 9, 2021 06:27 PM2021-05-09T18:27:28+5:302021-05-09T18:27:28+5:30

Transporter organization demands financial help for oxygen tanker drivers for corona infection | ट्रांसपोर्टर संगठन ने कोरोना संक्रमण को लेकर ऑक्सीजन टैंकर चालकों के लिये वित्तीय मदद की मांग की

ट्रांसपोर्टर संगठन ने कोरोना संक्रमण को लेकर ऑक्सीजन टैंकर चालकों के लिये वित्तीय मदद की मांग की

मुंबई, नौ मई ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आये ऑक्सीजन टैंकर चालकों के इलाज के खर्च के लिये वित्तीय मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय मदद सरकार या फिर ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनियों को देनी चाहिए।

एआईएमटीसी कोर कमेटी के चेयरमैन बाल मलकित सिंह ने शनिवार देर शाम एक बयान में कहा कि वाणिजय मंत्रालय द्वारा शनिवार को ‘ऑनलाइन’ बुलाये गये सम्मेलन में संगठन ने सरकार से ऑक्सीजन टैंकर चालकों के लिये रो-रो (रेल और हवाई जहाज के जरिये टैंकर की ढुलाई) सेवा को लेकर मुफ्त में आने-जाने की सुविधा के साथ खाना और पानी की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया।

संगठन ने कहा कि देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के साथ ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुरेश कुमार नायर ने ऑक्सीजन के निर्बाध परिवहन से जुड़े मसलों के समाधान के लिये यह बैठक बुलायी थी।

सिंह ने कहा, ‘‘पिछले लॉकडाउन के दौरान ट्रक चालकों की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। हालांकि इस बार चालकों को देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है। उनमें से कुछ हर दिन संक्रमित हो रहे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई चालक कोविड पॉजिटिव होता है, तो ट्रांसपोर्टरों को हर चालक के इलाज पर 3 से 3.5 लाख तक खर्चा आता है।’’

सिंहं ने कहा, ‘‘इसीलिए हमने इस लागत की भरपाई के लिये वित्तीय सहायता की मांग की है।’’

इसके अलावा एआईएमटीसी ने टैंकर ट्रांसपोर्टरों की तरफ से रो-रो सेवाओं के मामले में ऑक्सीजन टैंकर चालकों के लिये खाना और पीने के पानी के साथ मुफ्त में आने-जाने की सुविधा की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही संबंधित पक्षों की सलाह से ट्रांसपोर्टरों को प्रति महीने प्रति किलोमीटर के हिसाब से स्थिर लागत का भुगतान किये जाने की भी मांग की गयी है।

सिंह ने कहा कि विनिर्माताओं द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति से संबद्ध ट्रांसपोर्टरों को समय पर भुगतान, प्रोत्साहन और वित्तीय मदद के साथ पुरस्कृत किये जाने की भी जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transporter organization demands financial help for oxygen tanker drivers for corona infection

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे