ट्रैक्टर बिक्री चालू वित्त वर्ष में 3-5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: क्रिसिल

By भाषा | Published: May 18, 2021 09:37 PM2021-05-18T21:37:56+5:302021-05-18T21:37:56+5:30

Tractor sales projected to grow 3-5 percent in current fiscal: CRISIL | ट्रैक्टर बिक्री चालू वित्त वर्ष में 3-5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: क्रिसिल

ट्रैक्टर बिक्री चालू वित्त वर्ष में 3-5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: क्रिसिल

मुंबई, 18 मई कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर तथा उत्तरी राज्यों में संक्रमण के असर को देखते हुए, घरेलू बाहार में ट्रैक्टरों की बिक्री में चालू वित्तवर्ष में 3-5 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल ने यह अनुमान लगाया है।

एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मानसून सामान्य रहने की भविष्यवाणी कृषि आय के लिए शुभ संकेत है। बावजूद इसके ट्रैक्टर की मांग में वृद्धि सीमित ही रहेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री में पिछले वित्तवर्ष के दौरान सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुईं इस दौरान नौ लाख ट्रैक्टर बिके जो एक रिकार्ड है।

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक गौतम शाही ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष की बिक्री का ऊंचा आधार और कोविड19 की दूसरी लहर की गंभीरता इस वित्तवर्ष में ट्रैक्टर की बिक्री की वृद्धि पर अंकुश लग सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tractor sales projected to grow 3-5 percent in current fiscal: CRISIL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे