टोयोटा किर्लोस्कर ने कर्नाटक संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल के बीच उत्पादन फिर शुरू किया

By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:54 IST2020-12-03T21:54:14+5:302020-12-03T21:54:14+5:30

Toyota Kirloskar resumes production amid workers' strike at Karnataka plant | टोयोटा किर्लोस्कर ने कर्नाटक संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल के बीच उत्पादन फिर शुरू किया

टोयोटा किर्लोस्कर ने कर्नाटक संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल के बीच उत्पादन फिर शुरू किया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कर्नाटक के बिदादी में अपने दो संयंत्रों में उत्पादन बृहस्पतिवार से फिर चालू कर दिया। हालांकि श्रमिकों का एक समूह अभी भी संयंत्र के भीतर धरने पर बैठा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रमिकों के एक समूह की अवैध हड़ताल जारी रहने के बावजूद कंपनी ने संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू कर दिया है। इसके लिए श्रमिकों, पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने कंपनी को लिखित में वचन दिया है।’’

टीकेएम वर्कर्स यूनियन और इसके सदस्यों के संयंत्र के भीतर ही धरना करना करने के चलते कंपनी ने 10 नवंबर को अपने दोनों संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा कर दी थी।

कंपनी के बिदादी स्थित दोनों संयंत्र की उत्पादन क्षमता 3.10 लाख वाहन सालाना है।

कंपनी के कर्मचारियों की ओर से यह हड़ताल एक कर्मचारी के खिलाफ ‘निलंबन संबंधी पूछताछ’ शुरू करने के विरोध में बुलायी गयी थी। कंपनी का दावा है कि संबंधित कर्मचारी का कारखाने के भीतर अनुशासनहीनता और अस्वीकार्य दुर्व्यवहार का पुराना रिकॉर्ड है।

कंपनी ने कहा कि कर्नाटक सरकार के निर्देश पर उसके प्रबंधन ने 19 नवंबर को तालाबंदी समाप्त करने की घोषणा की थी। लेकिन इसके बावजूद कुछ ही श्रमिक दल काम पर लौटे थे और बाकी ने अपनी अवैध हड़ताल जारी रखी थी।

संयंत्र का सही से परिचालन करने के लिए लगभग 90 प्रतिशत श्रमिकों का होना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota Kirloskar resumes production amid workers' strike at Karnataka plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे