Top 5 Share Today: नवरात्र के मौके पर बनाएं अपना दिन शुभ, इन 5 शेयरों में इन्वेस्ट कर हो सकते हैं आप भी मालामाल, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: April 9, 2024 09:55 AM2024-04-09T09:55:54+5:302024-04-09T10:12:11+5:30

Top 5 Share Today: नवरात्र के मौके पर बाजार ओपन हो चुका है, अभी मार्केट में माहौल भी पॉजिटिव है, इसलिए आप बिना देरी किए इन पांच शेयरों में निवेश कर सकते हैं। साथ ही हम इनके बारे में एक-एक कर आज के भाव और स्टॉपलॉस बताएंगे। आइए समझते हैं आज मार्केट क्या कह रहा है ।

Top 5 Share Today on occasion of Navratri invest in these 5 shares to become big investor | Top 5 Share Today: नवरात्र के मौके पर बनाएं अपना दिन शुभ, इन 5 शेयरों में इन्वेस्ट कर हो सकते हैं आप भी मालामाल, जानें

फाइल फोटो

HighlightsTop 5 Share Today: आज मार्केट में गोदरेज, जेके पेपर शेयर अच्छे करने वाले हैंTop 5 Share Today: इनके अलावा इंट्राडे बैंक निफ्टी भी बाजार में बढ़त बनाएगाTop 5 Share Today: लेकिन इस बीच शेयरों को लेकर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी

Today 5 Share Today: अगर आप इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर समय है। क्योंकि आपको अच्छे रिटर्न चाहिए और इस कारण हम उन्हीं शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए उन 5 शेयर पर नजर डालते हैं, जो आज के दिन धमाल मचाने वाले हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपको इन्हें अगले 7 से 10 दिन तक होल्ड भी करना होगा और तब जाकर आप इनकी बिक्री करेंगे तो ही आपको फायदा होगा। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,590, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,500 का रहने वाला है। इसके साथ पहला रेसिसटेंस 22,740 और दूसरा रेसिसटेंस 22,820 पर रहेगा। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी में पहला सपोर्ट लेवल 48,430 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,280 है। जबकि पहला रेसिसटेंस 48,790 और दूसरा रेसिसटेंस 49,000 होगा। 

Crompton
सबसे उन 5 शेयरों की फेहरिस्त में क्रॉम्टेन शेयर की बात आती है, इसलिए आज इनके एक शेयर को आप 290 रुपए में खरीदें, लेकिन स्टॉपलॉस 275 रुपए का रखना होगा। इसके साथ पहला टारगेट 305 रुपए का रखें और दूसरा टारगेट 320 रुपए का रख सकते हैं। आज इसके शेयर में अपने रिकॉर्ड स्तर को पार कर सकते हैं, इसलिए तुरंत निवेशक अपने रुपए लगाएं।

Godrej Industrial Limited
दूसरा शेयर में गोदरेज इंडस्ट्रियल लिमिटेड की बारी आती है, इसके आप 858 रुपए पर खरीद सकते हैं। साथ ही इनके लिए आपका जो स्टॉपलॉस 816 रुपए का रहने वाला है, पहला टारगेट 900 रुपए और दूसरा टारगेट 945 रुपए का रखें। गोदरेज के शेयरों में वॉल्यूम स्पर्ट की बात आ रही है, जिसमें आपके शेयरों में अच्छी कमाई करने के बेहतर आसार हैं।

JK Paper
जेके पेपर के शेयर के प्रति शेयर को आप 365 रुपए पर खरीदें और इसका स्टॉपलॉस 348 रुपए पर रुकेगा। इसके लिए पहला टारगेट 382 रुपए और दूसरा टारगेट 398 रुपए का रखें। वहीं, जेके पेपर के शेयर बाजार में पुलबैक मूव करेंगे यानी कि जितने आप निवेश कर रहे हैं, उससे आगे या पीछे रहकर शेयर आएंगे।

PNC INFRA
पीएनसी इंफ्रा पर निवेशक इंवेस्ट कर 465 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 445 रुपए रहेगा। पीएनसी शेयर में पहला टारगेट 485 रुपए और दूसरा टारगेट 508 रुपए का रखना ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि आप इसके साथ आसानी से मार्केट में बाहर निकल सकते हैं। ब्रेरऑउट मानें कि रेसिसटेंस लेवल के ऊपर कारोबार शेयर करता है, तब कहते हैं कि आज ब्रेकऑउट शेयर ले सकता है। यह जानकारी जो हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, वो 5 पैसा वेबसाइट के अनुसार है, इसलिए निवेशक इन्वेस्ट करने से पहले खुद से मार्केट का विश्लेषण कर लें अन्यथा हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

Symphony
आखिर और पांचवां शेयर शिम्पनी का है, जिसमें आज बुलिश मुमेंटम है। इसके साथ इनमें बढ़ोतरी संभव है और यह मार्केट में तेजी बनाएगा, जिसके लिए ऐसे निवेशक जिन्हें तेजड़िया कहा जाता है, वो इन्हें खरीद कर बढ़ते हुए दाम पर निकाल सकेंगे। आज शिम्पनी के एक शेयर की कीमत 985 रुपए है, जिसका स्टॉपलॉस आप 950 पर रखें। दूसरी तरफ पहला टारगेट 1020 रुपए का है, दूसरा टारगेट 1055 रुपए पर छोड़े।

Web Title: Top 5 Share Today on occasion of Navratri invest in these 5 shares to become big investor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे