Top 5 Share Today: मात्र 150 रुपए में आज जोमैटो के साथ इन 5 शेयरों में कर दें निवेश, जमकर बनाएं बाजार से रुपए

By आकाश चौरसिया | Published: March 18, 2024 10:49 AM2024-03-18T10:49:13+5:302024-03-18T10:55:58+5:30

Top 5 Share Today: आज भी मार्केट में कम भाव के शेयरों में निवेश करने का शानदार मौका है। साथ ही हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका आप निवेशक कई दिनों से इंतजार कर रहे थे।

Top 5 Share Today Invest in these 5 shares today with Zomato for just Rs 150 make huge money from the market | Top 5 Share Today: मात्र 150 रुपए में आज जोमैटो के साथ इन 5 शेयरों में कर दें निवेश, जमकर बनाएं बाजार से रुपए

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में कम भाव के शेयरों में निवेश करने का शानदार मौका हैसाथ ही हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैंऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं

Top 5 Share Today: आज भी मार्केट में कम भाव के शेयरों में निवेश करने का शानदार मौका है। साथ ही हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका आप निवेशक कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

जोमैटो
सबसे पहले इस फेहरिस्त में जोमैटो की बात आती है क्योंकि आज शेयरों में बढ़ोतरी होना है, इसके तहत भाव भी चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से जोमैटो के एक शेयर को आप 160 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 150 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 170 रुपये और दूसरा टारगेट 178 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 160.05 रुपए रह सकता है। बुलिश ट्रेंड का तात्पर्य ये है कि कुछ समय के लिए मार्केट में चढ़ते हुए शेयर के भाव पर निवेशक इन्वेस्ट करते हैं। यही नहीं मार्केट में भी अच्छे संकेत मिलने की संभावना दिखाई नजर आती है। 

यूनियन बैंक
इस क्रम में दूसरा स्टॉक यूनियन बैंक का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 148 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 142 रुपए है, पहला टारगेट 155 रुपए और दूसरा टारगेट 160 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 148.00 रहेगा। हालांकि, जैसे सपोर्ट लेवल या फिर टारगेट मार्क करते हैं, लेकिन कई बार यह लेवल उलट भी जाता है। 

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड
इसके बाद इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 156 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 147 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 166 रुपये और 175 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 155.60 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। माना जाता है कि सभी शेयर की कुल वॉल्यूम काफी बढ़ सकती है।

जीपीपीएल 
जीपीपीएल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 206 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 195 रुपये, पहला टारगेट 217 रुपये और दूसरा टारगेट 228 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 205.85 है। यहां पर भी आज के शेयर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड
वहीं, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 2729 रुपये, स्टॉपलॉस 2648 रुपये, पहला टारगेट 2810 रुपये और दूसरा टारगेट 2890 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2728.55 रुपए रहने वाला है। ब्रेकआउट एक स्टॉक मूल्य है जो बढ़ी हुई मात्रा के साथ एक परिभाषित समर्थन या प्रतिरोध स्तर के बाहर बढ़ता है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 21,930 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,830 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,120 और दूसरा रेसिसटेंस 22,220 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,330 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,080 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,830 और दूसरा रेसिसटेंस 47,000 रहगेा। 

विदेशी कोषों की आवक के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 82.84 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के चलते शुरुआती कारोबार में रुपये की बढ़त सीमित रही। इस दौरान स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 82.83 से 82.84 के दायरे में रही। रुपया शुक्रवार को 82.86 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 103.43 पर सपाट कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 85.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 848.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Web Title: Top 5 Share Today Invest in these 5 shares today with Zomato for just Rs 150 make huge money from the market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे