फास्टैग के जरिये टोल संग्रह अक्टूबर में 3,356 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:24 IST2021-11-01T17:24:26+5:302021-11-01T17:24:26+5:30

Toll collection through FASTag at a record Rs 3,356 crore in October | फास्टैग के जरिये टोल संग्रह अक्टूबर में 3,356 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

फास्टैग के जरिये टोल संग्रह अक्टूबर में 3,356 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर

नयी दिल्ली, एक नवंबर फास्टैग के जरिये टोल संग्रह अक्टूबर में 21.42 करोड़ लेनदेन में रिकॉर्ड 3,356 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि विशेषरूप से त्योहारों के दौरान आर्थिक और परिवहन से जुड़ी गतिविधियों में सुधार हुआ है।

सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सितंबर में फास्टैग संग्रह 19.36 करोड़ लेनदेन में 3,000 करोड़ रुपये रहा था। वहीं अगस्त में यह 20.12 करोड़ लेनदेन में 3,076.56 करोड़ रुपये रहा था।

इसके अलावा शनिवार को फास्टैग के जरिये टोल संग्रह 122.81 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

सरकार ने 15 फरवरी को मध्यरात्रि से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया था। उसके बाद से राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़क राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर टोल फास्टैग के जरिये काटा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toll collection through FASTag at a record Rs 3,356 crore in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे