पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में 29 अगस्त को कितना बढ़ा दाम

By पल्लवी कुमारी | Published: August 29, 2018 09:25 AM2018-08-29T09:25:27+5:302018-08-29T09:25:27+5:30

दिल्ली में डीजल का दाम मंगलवार (28 अगस्त) को 69.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था, जो सर्वोच्च था। देश की आर्थिक नगरी मुंबई में डीजल की कीमत बुधवार को 74.1 रुपये प्रति लीटर है।

today 29 august 2018 petrol diesel price in delhi mumbai kolkata chennai | पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में 29 अगस्त को कितना बढ़ा दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में 29 अगस्त को कितना बढ़ा दाम

नई दिल्ली, 29 अगस्त: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। बुधवार (29 अगस्त) को कीमतें बढ़ने का सिलसिला एकबार फिर बढ़ गई। इंडियन ऑयल के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे का इजाफा हो गया है। वहीं मुंबई में 13 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। 

दिल्ली में डीजल का दाम मंगलवार (28 अगस्त) को 69.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था, जो सर्वोच्च था। देश की आर्थिक नगरी मुंबई में डीजल की कीमत बुधवार को 74.1 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले 29 मई, 2018 को मुंबई में डीजल की कीमतें सर्वोच्च स्तर पर पहुंची थी लेकिन आज की बढ़ोत्तरी ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। पेट्रोल डीजल की कीमतों ने पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानें 29 अगस्त को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव...

29 अगस्त 2018, पेट्रोल की कीमतेंः-

शहरबुधवार की कीमत
दिल्ली78.23  रुपए
कोलकाता81.16  रुपए
मुंबई85.65 रुपए
चेन्नई81.28  रुपए

चार महानगरों में 29 अगस्त को डीजल की कीमत:-

दिल्ली 69.8  रुपए
कोलकाता72.64 रुपए
मुंबई74.1  रुपए
चेन्नई

73.74 रुपए

* ये रेट 29 अगस्त 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता काफी परेशान है तो वहीं मोदी सरकार का खजाना काफी भर रहा है। एबीपी के मुताबिक 2015-16 से 2017-18 के बीच सरकार के खजाने में तेल की बिक्री से करीब 14.88 लाख करोड़ रुपये हुए। 2016-17 में केंद्र सरकार को 3.34 लाख करोड़ और राज्य सरकारों को 1.89 लाख करोड़ रुपये की कमाई पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से हुई है। 

Web Title: today 29 august 2018 petrol diesel price in delhi mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे